पिछले साल सईब अयूब ने पाक के लिए बनाए थे सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान के लिए पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सईम अयूब को टीम में शामिल नहीं किया गया है। सईम अयूब ने पिछले साल 9 वनडे मैचों में 64.4 के शानदार औसत कुल 515 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक आए। 2024 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 113* रन की थी। बताया गया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान केपटाउन टेस्ट में टखने के फ़्रैक्चर के कारण सईम अयूब अनुपलब्ध हैं।
नकवी बोले- अयूब की वापसी में अभी चार सप्ताह बाकी
दरअसल, उस समय यह घोषणा की गई थी कि वह छह सप्ताह के लिए बाहर रहेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए समय पर उनके ठीक होने की संभावना बेहद कम है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने पुष्टि की कि अयूब को वापसी करने में अब भी कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों वनडे में शून्य बनाने वाले शफीक बाहर
वहीं, अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को ख़राब फ़ॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं मिली है। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज़ में वह प्रत्येक मैच में शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज़ को पाकिस्तान ने 3-0 से जीता था। इसका मतलब है कि पाकिस्तान पूरी तरह से अलग ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगा, जिसमें फ़ख़र जमां बाबर आज़म या सउद शकील के साथ जोड़ी बना सकते हैं। पीसीबी ने टेस्ट क्रिकेट में बाबर की सफलता को देखते हुए उनको ओपनिंग के लिए उपयुक्त समझा है। फखर जमां और बाबर आजम उतर सकते हैं ओपनिंग में
चयन पैनल के सदस्य असद शफ़ीक़ के एक बयान में कहा गया है कि फ़ख़र के ओपनिंग जोड़ीदार बाबर आज़म या सउद शकील हो सकते हैं, जो परिस्थितियों, विरोधी और मैच की रणनीति जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। ये दोनों खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में बेहद सक्षम हैं। बाबर नियमित रूप से टी20 में ओपनिंग करते रहे और सईम अयूब की अनुपस्थिति में दो अर्धशतक बनाकर केपटाउन टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से
बता दें कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पहला मैच कराची में 19 फ़रवरी को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलना है। इसके बाद वे भारत से 23 फरवरी को अगला मैच खेलने दुबई जाएंगे। उन्हें अपना आख़िरी ग्रुप मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 27 फ़रवरी को रावलपिंडी में खेलना है।
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए पाकिस्तान की टीम
फ़ख़र ज़मां, बाबर आज़म, कामरान ग़ुलाम, सउद शकील, तय्यब ताहिर, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), ख़ुशदिल शाह, सलमान आग़ा, उस्मान ख़ान, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रउफ़, नसीम शाह।