अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाने वाले संजू सैमसन जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं, उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे संजू लीग दर लीग और कद बड़ा कर रहे हैं। बता दें कि संजू केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन में नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन जब यह लीग खेला जा रहा था, तब वह भारतीय टीम में शामिल थे। हालांकि उस सीजन उन्हें लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। हालांकि इस बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है और संजू को टीम इंडिया के चयनकर्ता लंबे फॉर्मेट के लिए नहीं चुनते हैं।
आधे से अधिक पर्स खाली
केरल क्रिकेट लीग सीजन 2 की नीलामी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सैमसन को खरीदने के लिए अपने कुल बजट यानी 50 लाख रुपये का आधे से अधिक हिस्सा खर्च कर दिया। ऑक्शन में त्रिसूर टाइटंस ने भी सैमसन पर 20 लाख रुपये तक बोली लगाई, लेकिन कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि देकर उन्हें खरीद लिया। संजू का बेस प्राइस 5 लाख रुपये था, लेकिन उनकी लोकप्रियता और प्रदर्शन को देखते हुए यह राशि इतनी अधिक हो गई। इस बोली ने न केवल संजू की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि KCL की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाया। संजू पर ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई लेकिन आखिरी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स को सफलता मिली।