सवाल का जवाब है नहीं! किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में दोहरा शतक नहीं बनाया है। हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उपलब्धि दो बल्लेबाज हासिल कर चुके हैं। कई बल्लेबाजों ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए हैं, लेकिन दोनों पारियों में दोहरा शतक या उससे अधिक रन की उपलब्धि अब तक नामुमकिन साबित हुआ है। प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के आर्थर फैग थे, जिन्होंने केंट के खिलाफ खेलते हुए एसेक्स के लिए 1938 में यह कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में नाबाद 202* रन बनाए थे।
श्रीलंका के एंजेलो परेरा कर चुके हैं कारनामा
श्रीलंका के एंजेलो परेरा का नाम भी यह रिकॉर्ड है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी का मैच खेलते हुए 2019 में यह कारनामा किया था। परेरा ने पहली पारी में 201 और और दूसरी पारी में 231 रन बनाए थे। दोनों पारियों में शतक भारत के लिए कई बल्लेबाजों ने बनाए हैं, जिनमें विजय हजारे, सुनील गावस्कर (3 बार), राहुल द्रविड़ (2 बार), विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं। सुनील गावस्कर तीन बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में दो बार दोनों पारियों में शतक बनाए। विजय हजारे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।