राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया है। वहीं पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया था। पंजाब अबतक इस सीजन का एक भी मुक़ाबला नहीं हारी है। ऐसे में राजस्थान उनका यह विजई रथ रोकना चाहेगी।
मुल्लांपुर की पिच का हाल –
मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की सबसे तेज पिचों में से एक है। यह पिच तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है, जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज लंबे लंबे शॉट लगाते हैं ।
वहीं, ओस भी इस मैदान पर एक अहम कारक बनकर उभरती है, जो गेंदबाजी को प्रभावित करती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, ताकि ओस के असर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सके।