टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियन
स्कॉट बोलैंड इतिहास रचने से एक कदम दूर थे। जोमेल वारिकन बल्लेबाजी के लिए उतरे और बोलैंड ने उन्हें बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली। इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए।
सिर्फ 2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए
स्कॉट बोलैंड ने इस पारी में महज दो ओवर डाले, जिसमें दो रन देकर तीन शिकार किए। दूसरे छोर पर उनका साथ मिचेल स्टार्क ने दिया, जिन्होंने 7.3 ओवरों में नौ रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज महज 27 रन पर सिमट गई। यह टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा।
वेस्टइंडीज के सामने रखा 204 रन का टारगेट
सबीना पार्क में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 143 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 82 रन की लीड थी। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 121 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया।
सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों देश पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे। यह सीरीज 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी।