इस सप्ताह के अंत में होगी सर्जरी
शोएब बशीर को ये चोट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंद पर रिटर्न कैच लेने के प्रयास में लगी। वह तुरंत अपनी उंगली पकड़े मैदान से बाहर चले गए और भारत की पहली पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे। इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने शुरुआत में उनकी उपलब्धता की उम्मीद जताई थी, लेकिन अगले दिन वार्म-अप के दौरान इस युवा गेंदबाज़ को बेल्ट पहनकर गेंदबाजी करते देखा गया। हालांकि, अब यह पुष्टि हो गई है कि बशीर की इस सप्ताह के अंत में सर्जरी होगी और वह आगे श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।
सिराज को बोल्ड कर इंग्लैंड को दिलाई जीत
फ्रैक्चर के बावजूद बशीर खेल से पूरी तरह गायब नहीं हुए। वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और 9 गेंदें खेल पाए। फिर पांचवें दिन देर रात गेंद लेकर लौटे। विडंबना यह है कि मैच का आखिरी विकेट बशीर ने ही लिया। उन्होंने मोहम्मद सिराज को आउट करके इंग्लैंड को कड़े मुकाबले में जीत दिलाई। यह श्रृंखला में उनका आखिरी योगदान रहा।
अब इंग्लैंड के पास क्या होगा विकल्प
बशीर की अनुपस्थिति अब इंग्लैंड की योजनाओं को बिगाड़ रही है। बशीर के कारण टीम से बाहर हुए जैक लीच अगर फिट होते हैं तो उनकी जगह लेना तय माना जा रहा है। अन्यथा चयनकर्ता रेहान अहमद, टॉम हार्टले या लियाम डॉसन में से किसी एक को इस कमी को पूरा करने के लिए चुन सकते हैं। इस बीच टीम में शामिल जैकब बेथेल के भी बल्लेबाजी और स्पिन में बेहतर विकल्प के तौर पर शामिल होने की संभावना है।