पंजाब किंग्स ने किया टीम का ऐलान
पंजाब किंग्स का कप्तान बनाने जाने पर श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। हमारी टीम मजबूत नजर आ रही है, जिसमें कई क्षमतावान और दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का शानदार मिश्रण है।
बिग बॉस के सेट पर किया गया आधिकारिक ऐलान
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब जीतकर प्रबंधन के विश्वास पर खरा उतरेंगे। बता दें कि श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह बिग बॉस सीजन 18 के सेट पर पहुंचे थे। इसी दौरान श्रेयस को आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान भी घोषित किया गया।
मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने श्रेयस को किया था रिलीज
श्रेयस अय्यर ने मई 2024 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीसरा खिताब जिताया था। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने श्रेयस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। दो टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले एकमात्र कप्तान
श्रेयस ने 2018 में कप्तानी की शुरुआत की थी। उस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर की जगह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की कमान संभाली थी। वह आईपीएल के इतिहास में दो टीमों को आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले एकमात्र कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था। इतना ही नहीं पिछले साल श्रेयस ने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंचाया था।