scriptचैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टीम, ऋषभ पंत समेत इस दिग्‍गज को किया बाहर | harbhajan singh select his team for champions trophy 2025 rishabh pant and ravindra jadeja out | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टीम, ऋषभ पंत समेत इस दिग्‍गज को किया बाहर

Harbhajan Singh Select Team India for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत और साउथ अफ्रीका को छोड़कर बाकी सभी देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। अब सबकी नजर भारतीय टीम पर टिकी हैं। इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना टीम स्क्वॉड चुना है।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 10:31 am

lokesh verma

Harbhajan Singh Select Team India for Champions Trophy
Harbhajan Singh Select Team India for Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने वाले सभी देशों को प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा करने के लिए 12 जनवरी अंतिम तिथि तय की थी, लेकिन अभी तक 8 में से सिर्फ पांच देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। अंतिम तिथ‍ि तक अपने स्‍क्‍वॉड घोषित नहीं करने वालों में भारत, पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका शामिल है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया है कि 18-19 जनवरी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर बैठक होगी। इसी बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुनी है। भज्‍जी ने अपनी टीम में ऋषभ पंत समेत एक दिग्‍गज को टीम में शामिल न कर सबको चौंका दिया है।

संबंधित खबरें

पंत की जगह संजू सैमसन को दें मौका- भज्‍जी

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पसंदीदा टीम चुनते हुए कहा कि मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक को चुनना चाहिए। ऐसे में ऋषभ पंत की जगह सैमसन को तरजीह देनी चाहिए, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला, लेकिन दौरा काफी लंबा था। इस वजह से उन्‍हें ब्रेक देते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है।

संजू सैमसन शानदार फॉर्म में

बता दें कि संजू सैमसन ने टी20 फॉर्मेट में हाल ही में जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए पंत के लिए सीमित ओवर के फॉर्मेट में खतरे की घंटी बजा दी है। टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया तो सैमसन को ओपनिंग करने को मिला और उन्‍होंने इस मौके को अच्‍छे से भुनाया। उन्‍होंने ओपनिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक जड़ा। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्‍स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को सौंपी कमान

जडेजा की अक्षर पटेल को तरजीह

वहीं, भज्‍जी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवींद्र जडेजा की अक्षर पटेल को तरजीह दी है। जडेजा ने बतौर ऑलराउंडर सालों तक हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब ऐसी स्थितियां हैं कि उन्हें भी टीम से बाहर किया जा सकता है। अक्षर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा संभव भी नजर आ रहा है। इस पर भज्‍जी ने कहा कि मैंने जडेजा की जगह अक्षर पटेल को इसलिए चुना है, क्‍योंकि मुझे लगता है कि वह अब उस भूमिका के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो जडेजा ने इतने सालों से निभाते आ रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, शुभमन गिल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी अपनी टीम, ऋषभ पंत समेत इस दिग्‍गज को किया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो