scriptशुभमन गिल ने शतक ठोक किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय कप्तान | shubman gill becomes fourth ever india captain to score consecutive test hundreds in first Two Test | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल ने शतक ठोक किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय कप्तान

Shubman Gill: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान शुभमन गिल ने दूसरा शतक लगाया।

भारतJul 02, 2025 / 11:39 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo Credit- BCCI)

Shubman Gill: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। यहां बुधवार (2 जुलाई 2025) को इंग्लैंड से टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मुकाबले के पहले दिन जहां ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक (87 रन) ठोका, वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बतौर कप्तान दूसरा और करियर का 7वां टेस्ट शतक लगाया।

संबंधित खबरें

इस शतक के साथ शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपने नाम एक और उपलब्धि भी हासिल कर ली है। दरअसल, वह भारत के लिए पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं। शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 8 रन बनाया था, जबकि एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक (नाबाद 114 रन) ठोका। शुभमन गिल से पहले बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट मैच में शतक लगाने का कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया कमाल, महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, टूटते-टूटते बचा पंत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ विजय हजारे ने जहां 1951 में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 164 रन, जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 155 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 1976-78 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 116 और नाबाद 35 रन जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 205 और 73 रन की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 2014-15 में पहले टेस्ट मैच में 115 और 141 जबकि दूसरे टेस्ट मैच में 147 और नाबाद 46 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बाद एजबेस्टन में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय भी हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल ने शतक ठोक किया कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो