scriptINDW vs WIW: स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्द्धशतक, तोड़ डाला यह रिकॉर्ड | Smriti Mandhana breaks Laura Wolvaardt record for most international runs in a year in women’s cricket | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs WIW: स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्द्धशतक, तोड़ डाला यह रिकॉर्ड

IND Women vs WI Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतक ठोक अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी ली है। इस पारी की बदौलत उन्होंने महिला क्रिकेट इतिहास में सभी प्रारूपो में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 05:03 pm

satyabrat tripathi

Smriti Mandhana

IND Women vs WI Women: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार अर्द्धशतक ठोक अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ी ली है।
उन्होंने भारत की ओर से ओपनिंग करते हुए 102 गेंद में 13 चौके संग 91 रन बनाए। इस पारी की बदौलत उन्होंने महिला क्रिकेट इतिहास में सभी प्रारूपों में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें

कीवी टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां देखें मैच

28 वर्षीय शीर्ष क्रम की भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के लौरा वोल्वार्ड्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। लौरा वोल्वार्ड्ट ने इसी साल 34 मैच में 51.38 की औसत से 1593 रन बनाए हैं, जिसमें अप्रेल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 184 रन की पारी भी शामिल है।
स्मृति मंधाना ने यह उपलब्धि इस साल सभी प्रारूपों में 36 मैचों में हासिल की, जिसमें चेन्नई में जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी खेली गई 149 रन की पारी भी शामिल हैं। मंधाना की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
स्मृति मंधाना अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर अपने रिकॉर्ड में सुधार कर सकती हैं। भारत महिला क्रिकेट टीम में वेस्टइंडीज महिला टीम से दूसरा वनडे 24 दिसंबर, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर को खेलेगी। सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रनः टॉप-5 लिस्ट

स्मृति मंधाना, भारत (2024) – 1594* (कुल शतक-5, कुल अर्द्धशतक 10)
लौरा वोल्वार्ड्ट, दक्षिण अफ्रीका (2024)- 1593 ( कुल शतक- 5, कुल अर्द्धशतक- 7)
नैट साइवर-ब्रंट, इंग्लैंड (2022)- 1346 ( कुल शतक- 3, कुल अर्द्धशतक- 6)
स्मृति मंधाना, भारत (2018)- 1291 – ( कुल शतक- 1, कुल अर्द्धशतक- 12)
स्मृति मंधाना, भारत (2022)- 1290 – ( कुल शतक-1, कुल अर्द्धशतक- 11)

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs WIW: स्मृति मंधाना का धमाकेदार अर्द्धशतक, तोड़ डाला यह रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो