scriptIPL playoff scenarios: गुजरात टाइटन्स से बुरी तरह हारने के बाद भी IPL से बाहर नहीं हुई सनराइजर्स हैदराबाद, जानें क्या है वजह | SRH IPL 2025 Playoff Scenario: despite losing to gujarat Titans Sunrisers Hyderabad Can Still Finish in Top 4 | Patrika News
क्रिकेट

IPL playoff scenarios: गुजरात टाइटन्स से बुरी तरह हारने के बाद भी IPL से बाहर नहीं हुई सनराइजर्स हैदराबाद, जानें क्या है वजह

हैदराबाद से ऊपर 8वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हैदराबाद उनसे एक पायदान नीचे रहते हुए भी लीग में बनी हुई है। ये बेहद दिलचस है।

भारतMay 03, 2025 / 08:48 am

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Playoff Qualification scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़बरदस्त झटका लगा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि टीम अब भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है।

संबंधित खबरें

SRH की सातवीं हार, फिर भी उम्मीद बाकी

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 7 में हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है। हैदराबाद से ऊपर 8वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लेकिन हैदराबाद उनसे एक पायदान नीचे रहते हुए भी लीग में बनी हुई है। ये बेहद दिलचस है। दरअसल हैदराबाद और राजस्थान दोनों के छह – छह अंक हैं। हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर है। लेकिन हैदराबाद ने एक मैच कम खेला है। ऐसे में अगर वह यहां से एक मैच हारता है तो एलेमिनेट हो जाएगा।

CSK भी हुई बाहर, सबसे नीचे है पॉइंट्स टेबल में

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस सीज़न में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। सीएसके के 10 मैचों में केवल 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे नीचे यानी अंतिम स्थान पर है। यह आईपीएल इतिहास में सीएसके के सबसे खराब प्रदर्शन में से एक माना जा रहा है।
IPL 2025 के अंतिम चरण में अब हर मुकाबला बेहद अहम हो गया है। हैदराबाद को प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखने के लिए आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। एक और हार उसे पूरी तरह से एलिमिनेट कर सकती है। उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बचे हुए चार मुकाबलों में कम से कम तीन मुक़ाबले जीतने होंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर (KKR) को भी अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL playoff scenarios: गुजरात टाइटन्स से बुरी तरह हारने के बाद भी IPL से बाहर नहीं हुई सनराइजर्स हैदराबाद, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो