scriptSRH vs DC Pitch Report: हैदराबाद में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट | SRH vs DC Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad pitch analysis | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs DC Pitch Report: हैदराबाद में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

SRH vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 में सोमवार 5 मई को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच प्‍लेऑफ के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण मैच खेला जाना है। इस अहम मैच से पहले आपको राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट बताते हैं।

भारतMay 04, 2025 / 11:27 am

lokesh verma

SRH vs DC Pitch Report
SRH vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का लीग चरण अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इसके साथ ही अब प्‍लेऑफ की तस्‍वीर भी साफ होने लगी है। सीजन का 55 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। प्‍लेऑफ के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्‍वपूर्ण है। एसआरएच जहां इस मैच में हारकर आधिकारिक रूप से बाहर हो जाएगी। वहीं, 10 में से 6 मैच जीतने वाली डीसी शानदार नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहेगी। इस अहम मैच से पहले हैदराबाद की पिच के बारे में जानना भी जरूरी है कि यहां फिर से रन बरसेंगे या फिर गेंदबाजों को मदद मिलेगी?

संबंधित खबरें

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अक्‍सर बल्‍लेबाजों को मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट में कुछ खास नहीं है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को यहां थोड़ी मदद मिलती है। सपाट विकेट के लिए मशहूर हैदराबाद कि पिचों पर खूब रन बनते हैं। यहां 200+ स्‍कोर आम बात है। आईपीएल में अब जिस तरह अन्‍य मैदानों पर दूसरी पारी में ओस देखने को मिल रही है, वैसा ही यहां भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इस मैच में टॉस भी बेहद अहम साबित होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन रन चेज करना पसंद करेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्‍क्‍वॉड

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: रवींद्र जडेजा ने मारा सीजन का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद, देखें वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स टीम स्‍क्‍वॉड

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मन्वंत कुमार एल।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs DC Pitch Report: हैदराबाद में फिर होगी चौकों-छक्‍कों की बारिश या लगेगी विकेटों की झड़ी, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो