हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां अक्सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए विकेट में कुछ खास नहीं है। हालांकि स्पिन गेंदबाजों को यहां थोड़ी मदद मिलती है। सपाट विकेट के लिए मशहूर हैदराबाद कि पिचों पर खूब रन बनते हैं। यहां 200+ स्कोर आम बात है। आईपीएल में अब जिस तरह अन्य मैदानों पर दूसरी पारी में ओस देखने को मिल रही है, वैसा ही यहां भी देखने को मिल सकती है। ऐसे में इस मैच में टॉस भी बेहद अहम साबित होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन रन चेज करना पसंद करेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन, ईशान मलिंगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, डोनोवन फरेरा, मोहित शर्मा, माधव तिवारी, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मन्वंत कुमार एल।