scriptSRH IPL 2025 Playoff Scenario: 7 मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी हैदराबाद? पैट कमिंस को अभी भी उम्मीद | sunrisers hyderabad playoff scenario for ipl 2025 pat cummins optimistic-over-srh-future-despite-seventh-defeat | Patrika News
क्रिकेट

SRH IPL 2025 Playoff Scenario: 7 मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी हैदराबाद? पैट कमिंस को अभी भी उम्मीद

SRH in IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजनर राजस्थान रॉयल्स को बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी। पहले मैच के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि वे प्लेऑफ में जाएंगे लेकिन टीम 7 मैच हार चुकी है और प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है।

भारतMay 03, 2025 / 04:49 pm

Vivek Kumar Singh

SRH
Sunrisers Hyderabad Playoff Chances: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के 51वें मैच में गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans) के खिलाफ 38 रन की हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाने के बावजूद टीम अपने भविष्य को लेकर ‘कुछ उम्मीदें बनाए रख सकती है’। शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की बदौलत गुजरात ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी में 224/6 का विशाल स्कोर बनाया। अभिषेक शर्मा की 74 रनों की जुझारू पारी के बावजूद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए पर्याप्त संघर्ष नहीं किया और वे 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी।

राह मुश्किल लेकिन कमिंस को उम्मीद

सनराइजर्स ने इस सीजन में अब तक अपने 10 मैचों में से केवल तीन जीते हैं और अब उनका भाग्य अन्य मुकाबलों पर निर्भर करता है। हालांकि, कमिंस का मानना ​​है कि 2024 में हुई मेगा नीलामी को देखते हुए फ्रेंचाइज के लिए उम्मीद अभी भी बनी हुई है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि टीम का मूल स्वरूप आने वाले वर्षों में भी वही रहेगा। कमिंस ने कहा, “बल्लेबाजी में हमारा पावर-प्ले बहुत बढ़िया नहीं था। मैं भी उतना ही दोषी था जितना कोई और। शायद उन्हें 20-30 अतिरिक्त रन बनाने दिए। शायद एक या दो कैच छूट गए। फिर से, मैं इसके लिए दोषी हूं। 200 का पीछा करना थोड़ा ज्यादा यथार्थवादी लग रहा था। वे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वे कुछ भी अजीब नहीं करते। अगर आप खराब गेंदें फेंकते हैं, तो वे उन्हें आसानी से दूर कर देते हैं।”
कमिंस ने शुक्रवार को पोस्ट-गेम प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “हमने शायद बहुत ज्यादा खराब गेंदें फेंकी हैं। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है। आखिरी 14 ओवरों में 140 रन बनाना गेंदबाजी के लिहाज से अच्छा था। शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। अंत में नीतीश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के लिए थोड़ा ज्यादा और बहुत देर से छोड़ा। हम कुछ उम्मीद रख सकते हैं। पिछले साल बड़ी नीलामी हुई थी। समूह का मुख्य हिस्सा तीन साल तक वहां रहेगा।”
इस जीत के साथ, गुजरात अपने बेहतर रन रेट की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पछाड़कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। आरसीबी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, जो गुजरात टाइटन्स के लिए एक निर्णायक परिणाम हो सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH IPL 2025 Playoff Scenario: 7 मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी हैदराबाद? पैट कमिंस को अभी भी उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो