scriptSRH vs PBKS Pitch Report: गेंदबाजों की जमकर होगी धुनाई, क्या पार होगा 300 रन का आंकड़ा? जानें हैदराबाद की पिच का हाल | Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Rajiv Gandhi International Stadium Pitch report Hyderabad weather rain forecast | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs PBKS Pitch Report: गेंदबाजों की जमकर होगी धुनाई, क्या पार होगा 300 रन का आंकड़ा? जानें हैदराबाद की पिच का हाल

SRH vs PBKS: हैदराबाद में टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बनाया जा सके।

भारतApr 11, 2025 / 02:17 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings Pitch and Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा, जहां SRH की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं पंजाब किंग्स की नजरें इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होंगी।

संबंधित खबरें

कैसी होगी पिच?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाज़ों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है, जिसके चलते अकसर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बनाया जा सके। पिच तेज़ गेंदबाज़ों को भी कुछ मदद देती है, खासतौर पर जब मैच आगे बढ़ता है।
हैदराबाद के मौसम का हाल –
मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर या शाम के समय हैदराबाद में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
IMD (भारतीय मौसम विभाग) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs PBKS Pitch Report: गेंदबाजों की जमकर होगी धुनाई, क्या पार होगा 300 रन का आंकड़ा? जानें हैदराबाद की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो