टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बने थे परेशानी का सबब
मैच से पहले वरुण चक्रवर्ती को रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप सौंपी। इस तरह टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने मिस्ट्री स्पिनर वरुण की वनडे में भी एंट्री हो गई है। इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए टी20 में उन्हें समझना मुश्किल था और वह एक बार फिर खतरा बन सकते हैं।पाकिस्तान में बड़ा हादसा, सीधे मुंह पर गेंद लगने से लहूलुहान हुआ ये स्टार खिलाड़ी
लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50+ विकेट)
14.13 वरुण चक्रवर्ती *14.91 चनुका दिलशान
15.83 राजेंद्र धनराज
16.05 कीथ बॉयस
16.10 अली खान