scriptVidarbha vs Mumbai: शिवम दुबे के पंजे में फंसी विदर्भ की पहली पारी 383 पर सिमटी, मुंबई लंच तक 19/1 | Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final match highlights | Patrika News
क्रिकेट

Vidarbha vs Mumbai: शिवम दुबे के पंजे में फंसी विदर्भ की पहली पारी 383 पर सिमटी, मुंबई लंच तक 19/1

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final: विदर्भ और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में दूसरे दिन लंच तक विदर्भ ने मजबूत पकड़ बना रखी है। मुंबई की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए हैं। वह अभी भी विदर्भ से 364 रन पीछे है।

भारतFeb 18, 2025 / 12:36 pm

lokesh verma

Vidarbha vs Mumbai Ranji Trophy Semi Final Highlights: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन लंच तक मुंबई ने महज 19 रन के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है। वह अभी भी विदर्भ से 364 रन पीछे है। इससे पहले विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए। विदर्भ के लिए जहां ध्रुव शोर्य ने 74 तो दानिश मालेवर ने 79 रन और यश राठौड़ ने 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं, मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया और रॉयस्‍टन व शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट चटकाए। फिलहाल इस मैच में विदर्भ की टीम मजबूत नजर आ रही है। अब देखना होगा कि अजिंक्‍य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बल्‍ले से क्‍या कमाल दिखाते हैं।
बता दें कि शिवम दुबे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में विफल रहे हैं। इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने पांच विकेट लेकर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया और साबित किया कि उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है। इससे न केवल भारत आगामी आईसीसी इवेंट के लिए एक विकल्प बना हुआ है, बल्कि आईपीएल 2025 से पहले दुबे को अपनी लय हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

दुबे के नाम रहा दूसरा दिन

रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के पहले दिन विदर्भ ने मुंबई पर दबदबा बनाया। वहीं, शिवम दुबे ने पहले दिन पीआर रेखाड़े और करुण नायर के 2 विकेट लिए थे। लेकिन, दूसरे दिन सब कुछ उनके नाम रहा। उन्होंने जल्दी-जल्दी 3 विकेट चटकाए और अपना पांचवां विकेट पूरा कर विरोधी टीम को 383 रन पर आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें

WPL 2025 में बदला ये नियम, टीमों को पता ही नहीं

आईपीएल 2025 से पहले लय में दिखे दुबे

शिवम दुबे को आईपीएल 2025 रिटेंशन डेडलाइन डे पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 करोड़ की कीमत पर रिटेन किया था। पिछले कुछ सीजन में, वह येलो आर्मी के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। उनकी शानदार बल्लेबाजी और ऑलराउंड कौशल ने उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में भी जगह दिलाई। वहीं, अब उनके गेंदबाजी में लय में आने से सीएसके को फायदा होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Vidarbha vs Mumbai: शिवम दुबे के पंजे में फंसी विदर्भ की पहली पारी 383 पर सिमटी, मुंबई लंच तक 19/1

ट्रेंडिंग वीडियो