scriptRR के खिलाफ मैच से पहले MI में हुआ बड़ा बदलाव, 3 बार 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज की टीम में एंट्री | Vignesh Puthur ruled out of IPL 2025 raghu sharma joins mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

RR के खिलाफ मैच से पहले MI में हुआ बड़ा बदलाव, 3 बार 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज की टीम में एंट्री

Vignesh Puthur Ruled Out: सीएसके के खिलाफ आईपीएल डेब्‍यू में शानदार प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने विग्‍नेश पुथुर के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है।

भारतMay 01, 2025 / 01:47 pm

lokesh verma

Mumbai Indians

Mumbai Indians

Vignesh Puthur Ruled Out: मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने मार्च में मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में पुथुर ने तीन विकेट लेकर सभी का ध्‍यान अपनी ओर आर्कषित किया था। पुथुर ने इस सीजन 5 मैचों में 9.08 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने विग्‍नेश पुथुर के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में 5 बार पांच विकेट हॉल और 3 बार तीन विकेट हॉल लेने वाले रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है।

फ्रेंचाइजी ने पुथुर की चोट पर दिया अपडेट

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने जारी बयान के अनुसार, पुथुर दोनों पिंडलियों में हड्डी के तनाव के कारण बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने उनके स्थान पर रघु शर्मा को शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने बताया कि विग्नेश मुंबई इंडियंस मेडिकल और एसएंडसी टीम के साथ अपनी रिकवरी और रिहैब पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।

कौन हैं रघु शर्मा?

बता दें कि रघु शर्मा ने पंजाब और पांडिचेरी के लिए 11 प्रथम श्रेणी, 9 लिस्ट ए और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक पांच 5 विकेट हॉल और तीन 10 विकेट हॉल लिए हैं। रघु ने 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें

सनराइजर्स को डरा सकते हैं गुजरात टाइटंस के आंकड़े, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी

आईपीएल 2025 के लिए एमआई टीम

रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, रघु शर्मा, मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स और कृष्णन श्रीजीत।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR के खिलाफ मैच से पहले MI में हुआ बड़ा बदलाव, 3 बार 10 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज की टीम में एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो