scriptRCB vs CSK: विराट कोहली के पास ये महारिकॉर्ड बनाने का मौका, इतने रन बनाते ही ऑरेंज कैप भी कर लेंगे हासिल | Virat kohli can scores seasons 7th fifty in RCB vs CSK match in IPL 2025 orange cap | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK: विराट कोहली के पास ये महारिकॉर्ड बनाने का मौका, इतने रन बनाते ही ऑरेंज कैप भी कर लेंगे हासिल

विराट कोहली इस मैच में 60 से अधिक रन बना लेते हैं, तो वे इस सीज़न में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इसके साथ ही वे ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।

भारतMay 03, 2025 / 12:58 pm

Siddharth Rai

Virat kohli
Virat Kohli, RCB vs CSK, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में विराट कोहली अब तक के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 10 मैचों में 6 अर्धशतक जड़े हैं। वे वर्तमान में ऑरेंज कैप की दौड़ में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। ऑरेंज कैप की रेस काफी तेज चल रही है। जिसमें हर मैच के साथ बल्लेबाज कभी आगे तो कभी पीछे हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली कुछ समय पहले तक ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष स्थान पर थे। हालांकि, गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन और मुंबई इंडियंस (MI) के आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर उन्हें पीछे छोड़ दिया है। फिर भी, विराट कोहली के पास अब भी शीर्ष स्थान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।
आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला शनिवार को आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि विराट कोहली इस मैच में 60 से अधिक रन बना लेते हैं, तो वे इस सीज़न में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इसके साथ ही वे ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।
इतना ही नहीं, यदि वे एक और अर्धशतक लगाते हैं तो वे एक आईपीएल सीज़न में सात अर्धशतक लगाने के अपने ही 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वर्ष 2016 में विराट कोहली ने सात अर्धशतक सहित कुल 973 रन बनाए थे और उस सीज़न के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे थे।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस बार टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन चुकी है। वहीं, आरसीबी प्लेऑफ़ की दौड़ में मजबूती से टॉप-4 में बनी हुई है। यदि आरसीबी आज सीएसके को हराने में सफल रहती है, तो वह 16 अंकों के साथ अपनी स्थिति और सुदृढ़ कर लेगी। इसके साथ ही वह सीएसके को एक ही सीज़न में दो बार पराजित करने की उपलब्धि भी हासिल कर लेगी।
अगर दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक आरसीबी और सीएसके के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 21 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि आरसीबी को 12 मैचों में सफलता मिली है। इन आँकड़ों के अनुसार चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, इस सीज़न में आरसीबी ने चेपॉक स्टेडियम में सीएसके को हराया था। इसके अलावा वर्ष 2024 में भी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने एक अहम मुकाबले में चेन्नई को पराजित किया था। इन दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबले आरसीबी के पक्ष में रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK: विराट कोहली के पास ये महारिकॉर्ड बनाने का मौका, इतने रन बनाते ही ऑरेंज कैप भी कर लेंगे हासिल

ट्रेंडिंग वीडियो