scriptVirat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट | virat kohli reveals reason behind his t20 international retirement after t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Virat Kohli on Retirement: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब करीब एक साल बाद उन्‍होंने इसके पीछे की वजह बताई है, जिसे जानकर आप भी उन्‍हें सैल्‍यूट करेंगे।

भारतMay 03, 2025 / 09:35 am

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli on Retirement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में आरसीबी के लिए स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। कोहली आरसीबी के लिए इस सीजन में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शामिल हैं। आईपीएल में शानदार बल्‍लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले विराट ने इसी बीच पहली बार अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने अपने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर को खत्‍म करने की जो वजह बताई है, उसे सुनकर आप भी कोहली को सलाम करेंगे। 

संबंधित खबरें

पॉडकास्ट में किया खुलासा

दरअसल, आरसीबी के एक कार्यक्रम में विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर खुलासा किया है। मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने पॉडकास्ट में जब कोहली से उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें बदली हैं।

नये प्‍लेयर्स के लिए खत्‍म किया अपना टी20 इंटरनेशनल करियर

कोहली ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि मुझे लगा कि प्‍लेयर्स का नया ग्रुप तैयार है और उनके पास समय भी है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नए प्‍लेयर को ढलने के लिए 2 साल की आवश्‍यकता है, ताकि वे दबाव झेलना सीख सकें और दुनिया के कई हिस्सों में खेल सकें। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वे पर्याप्त मैच खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Points Table में SRH को हराकर गुजरात ने RCB को दिया झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

बता दें कि विराट कोहली का अन्‍य फॉर्मेट की तरह टी20 इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार रहा है। कोहली ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.69 का रहा। इस दौरान उनके बल्‍ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक आए। कोहली भारत की वनडे, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए इस आईपीएल सीजन के 10 मैचों 63.29 के जबरदस्‍त औसत और 138.87 के स्‍ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में पांचवें और आरसीबी के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अब तक उनके बल्‍ले से छह अर्धशतक आए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Virat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो