इसी कड़ी में टीमों पर नजर डालें तो भारत जहां टूर्नामेंट में सबसे अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं मिचेल सैंटनर सबसे कम अनुभवी कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर…
रोहित शर्मा (भारत)-
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 48 वनडे मैच में कप्तानी की है। इन मुकाबलों में भारत को 34 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई और एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
नजमुल हुसैन शांतो (बांग्लादेश)-
नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश के लिए कुल 11 वनडे मैच में कप्तानी की। इन मुकाबले में बांग्लादेश को 4 मैच में जीत और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)-
मिचेल सैंटनर ने 7 वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया है। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)-
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 9 वनडे मैच में कप्तानी की हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को 7 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है।
हशमतुल्लाह शाहीदी (अफगानिस्तान)-
अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहीदी ने 46 वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में अफगानिस्तान को 23 में जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
जोस बटलर (इंग्लैंड)-
जोस बटलर ने 39 वनडे मैच में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में इंग्लैंड को 18 मैच में जीत और 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)–
पैट कमिंस ने 17 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है। इन मुकाबलों में 13 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत जबकि 4 वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी है।
टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)-
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 38 वनडे खेले है। इन मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 21 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।