शानदार फॉर्म
हर्षित राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू किया था। उस मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट झटक भारतीय टीम में अपने चयन को सार्थक किया था। वहीं, नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में वह भले ही महंगे साबित हुए हो लेकिन उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 3 विकेट झटक भारत को मुकाबले में फिर से ला दिया। ऐसे में उनका हालिया फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है। टीम प्रबंधन का भरोसा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उनका चयन उन पर भारतीय टीम प्रबंधन के भरोसे का प्रमाण है। वह अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए अपने प्रदर्शन की बदौलत भारतीय चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे हैं। सबसे अहम बात यह है कि हर्षित राणा गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी की काबिलियत भी रखते हैं। उन्होंने घरेलू स्तर पर कई बार ऐसा किया भी है।
जसप्रीत बुमराह की चोट
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक वह फिट नहीं होते हैं तो शानदार फॉर्म में चल रहे हर्षित राणा को जगह दी जा सकती है। हर्षित राणा की मौजूदा फॉर्म और उनकी गेंदबाजी में वैराइटी उनकी सफलता का प्रमुख कारण है। यानी अगर उन्हें लगातार मौके मिले तो वो भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं।