दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज को बार-बार पैर की चोट से जूझ रही है। पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी-20 विश्व कप और भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनकी परेशानी बढ़ गई थी। प्लास्टर फेशिया के चलते महिला बिग बैश लीग समेत कई आयोजनों से उन्हें बाहर होना पड़ा था। मैदान पर जब उनकी वापसी हुई, तब उनका भार कम हो गया था। इसकी वजह से उनकी जगह बेथ मूनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के मल्टी फार्मेट एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर 16-0 से जीत के बाद एलिसा हीली ने कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहने की खबर साझा की है। उन्होंने कहा है कि पिछले 18 महीने वाकई में बहुत निराशाजनक रहे हैं। आप खुद को सही कर लेते हैं और वापस खेलने लगते हैं, लेकिन फिर कुछ गलत हो जाता है। दुर्भाग्य से मुझे कुछ महीने और रेस्ट करना होगा। मैं इससे बेहद निराश हूं। हीली ने यह भी खुलासा किया है कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी वह अनुपलब्ध रह सकती हैं।
अगर ऐसा हुआ तो एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) से हटने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी होंगी। उनसे पहले सोफी डिवाइन ने खेल से ब्रेक के कारण अपनी अनुपलब्धता की घोषणा की थी।
यूपी वारियर्स टीम-
किरण नवगिरे, अरुषि गोयल, वृंदा दिनेश, ग्रेस हैरिस, चामरी अटापट्टू, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, क्रांति गौड़, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, एलिसा हीली (कप्तान), उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, एलेना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़।