मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 विकेट से शिकस्त झेलने के बाद दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स पर 6 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद क्रिकेट फैंस कर रहे हैं।
GG vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक गुजरात जायंट्स पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस से हर बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। यानी यूं कहें तो गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस पर पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात जायंट्स– बेथ मूनी (विकेटकीपर), 2 लौरा वोल्वार्ड्ट, डी हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।
मुंबई इंडियंस– हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, एस सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, जिंतिमनी कलिता, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक।