रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेनिएल व्याट-हॉज और एलिस पेरी के अर्द्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए और यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य दिया। डेनिएल व्याट-हॉज ने 41 गेंदों का सामना करते हुए जहां 4 चौके और 3 छक्के संग 57 रन बनाए, वहीं एलिस पेरी 56 गेंद में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के संग 90 रन बनाकर नाबाद रहीं। एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी है।
पेरी और हॉज के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्मृति मंधाना महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद एलिस पेरी ने एक छोर संभालते हुए डेनिएल व्याट-हॉज के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। इस दौरान एलिस पेरी ने जहां 36 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, वहीं डेनिएल व्याट-हॉज ने भी 36 गेंद में अर्द्धशतक ठोका। हालाकि डेनिएल व्याट-हॉज अर्द्धशतक जड़ने के बाद 14.3 ओवर में आउट हो गई। ऐसे में एक छोर पर डटते हुए एलिस पेरी ने ना सिर्फ तेजी से रन बटोरना जारी रखा बल्कि यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक पहुंचाया। हालाकि इस दौरान उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट हुई, जबकि कनिका आहूजा (5 रन), जॉर्जिया वेयरहम (7 रन), किम गार्थ (2 रन) रन आउट हुई।
यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने किया निराश
यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा। उसके तीन गेंदबाज चिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया ताहलिया मैक्ग्रा ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि अन्य खिलाड़ी विकेट के लिए तरस गए।