scriptWPL 2025, RCB vs UPW: एलिस पेरी का तूफानी अर्द्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया यूपी वॉरियर्स को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य | WPL 2025, RCB vs UPW Royal Challengers Bengaluru Women gave a target of 181 runs to UP Warriorz Women | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2025, RCB vs UPW: एलिस पेरी का तूफानी अर्द्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया यूपी वॉरियर्स को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

WPL 2025, RCB vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेनिएल व्याट-हॉज और एलिस पेरी के अर्द्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए और यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य दिया।

भारतFeb 24, 2025 / 09:55 pm

satyabrat tripathi

WPL 2025, RCB vs UPW: महिला प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

भारत से पाकिस्तान की हार के बाद भड़का यह दिग्गज, कहा- बाबर आजम फ्राड खिलाड़ी…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेनिएल व्याट-हॉज और एलिस पेरी के अर्द्धशतकों से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए और यूपी वॉरियर्स को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य दिया। डेनिएल व्याट-हॉज ने 41 गेंदों का सामना करते हुए जहां 4 चौके और 3 छक्के संग 57 रन बनाए, वहीं एलिस पेरी 56 गेंद में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के संग 90 रन बनाकर नाबाद रहीं। एलिस पेरी महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी है।

पेरी और हॉज के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्मृति मंधाना महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद एलिस पेरी ने एक छोर संभालते हुए डेनिएल व्याट-हॉज के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 गेंद में 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की। इस दौरान एलिस पेरी ने जहां 36 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, वहीं डेनिएल व्याट-हॉज ने भी 36 गेंद में अर्द्धशतक ठोका। हालाकि डेनिएल व्याट-हॉज अर्द्धशतक जड़ने के बाद 14.3 ओवर में आउट हो गई।
ऐसे में एक छोर पर डटते हुए एलिस पेरी ने ना सिर्फ तेजी से रन बटोरना जारी रखा बल्कि यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम के स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन तक पहुंचाया। हालाकि इस दौरान उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट हुई, जबकि कनिका आहूजा (5 रन), जॉर्जिया वेयरहम (7 रन), किम गार्थ (2 रन) रन आउट हुई।
यह भी पढ़ें

AUS vs SA Weather Report: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बनेगी बाधा? जानिए रावलपिंडी के मौसम का हाल

यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों ने किया निराश

यूपी वॉरियर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा। उसके तीन गेंदबाज चिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और ताहलिया ताहलिया मैक्ग्रा ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि अन्य खिलाड़ी विकेट के लिए तरस गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2025, RCB vs UPW: एलिस पेरी का तूफानी अर्द्धशतक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया यूपी वॉरियर्स को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो