Champions Trophy 2025: 8 में से 2 टीमों की सेमीफाइनल में जगह पक्की, इन 4 टीमों के बीच अभी भी जंग जारी
Champions Trophy 2025 Semifinals: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 Semifinals Venue and Dates: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को क्रमश: दुबई और लाहौर में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में खेलेगी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 फरवरी को शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 5 दिन बाद ही मेजबान पाकिस्तान इस इवेंट से बाहर हो गई है। ग्रुप A का समीकरण साफ हो चुका है। बांग्लादेश को जैसे ही न्यूजीलैंड ने हराया, भारतीय टीम ने भी अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि न्यूजीलैंड और भारत का सेमीफाइनल में किससे सामना होना, यह तह होना बाकी है।
सोमवार को माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी और रचिन रविंद्र की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश भी पक्का हो गया। दूसरी ओर बांग्लादेश और पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका लगा और दोनों टीमें अंतिम 4 की रेस से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया ने जहां बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया है तो कीवी टीम ने भी इन्हीं दोनों टीमों को हराकर अपनी सेमीफाइनल में जगह पक्की की है।
ग्रुप B के मुकाबले और भी रोमांचक हो गए हैं और आज होने वाले साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के मैच से कुछ हद तक सेमीफाइनल का समीकरण साफ हो जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबलों में जीत हासिल की थी और आज का मैच जीतते ही अंतिम 4 की दहलीज पर पहुंच जाएंगी। हालांकि जीत किसी एक टीम की होगी ऐसे में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो पाएंगी। उससे पहले अगर इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया अपने अपने बचे हुए मुकाबले हार जाती हैं तो भी सेमीफाइनल का समीकरण तय हो जाएगा।
ब्रेसवेल, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने रवींद्र के शानदार 112 और टॉम लेथम के महत्वपूर्ण 55 रनों की बदौलत 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भारत के साथ शामिल हो गया, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।