scriptWTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित की टीम, ये गेंदबाज हुआ बाहर | wtc 2025 final south africa squad for world test championship final 2025 will face australia at lords | Patrika News
क्रिकेट

WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित की टीम, ये गेंदबाज हुआ बाहर

WTC 2023-25 Final: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

भारतMay 13, 2025 / 04:32 pm

Vivek Kumar Singh

SA Squad for WTC 2025 Final
South Africa Squad For WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2025 के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 11 से 15 जून 2025 तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेलेगी और कप्तान टेम्बा बवुमा के नेतृत्व में पहला आईसीसी खिताब जीतने के लिए तैयार है।
साउथ अफ्रीका ने जो टीम चुनी है, उसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन नजर आता है। टेम्बा बावुमा कप्तानी करेंगे, जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, कॉर्बिन बॉश, लॉरेन वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरान मुथुसामी और डेन पैटर्सन जैसे खिलाड़ी स्क्वॉड में शामिल हैं। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्ज़ी और क्वेना मफाका खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि लुंगी एनगिडी की वापसी से प्रोटियाज टीम की गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगी।
साउथ अफ्रीका ने इस डब्ल्यूटीसी साइकल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 69.44% अंक प्रतिशत हासिल किए। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1-1 के ड्रॉ के साथ उन्होंने साइकल की शुरुआत की, जिसके बाद न्यूजीलैंड में 0-2 हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार जीत ने उन्हें फाइनल के लिए दावेदार बनाया और सेंचुरियन में पाकिस्तान के दो विकेट की जीत ने उनकी फाइनल टिकट कंफर्म कर दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए घोषित की टीम, ये गेंदबाज हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो