script50 गेंदों पर 10 रन बनाने के लिए तैयार यशस्वी जायसवाल, IPL 2025 के लिए ले रहे अनोखी ट्रेनिंग | yashasvi jaiswal ready to score 10 off 50 deliveries explains his unique training technique | Patrika News
क्रिकेट

50 गेंदों पर 10 रन बनाने के लिए तैयार यशस्वी जायसवाल, IPL 2025 के लिए ले रहे अनोखी ट्रेनिंग

Yashasvi Jaiswal Unique Training: यशस्‍वी जायसवाल ने बताया कि वह अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग मैच स्थितियों की कल्पना करते हैं। अगर परिस्थिति की मांग है कि मैं छह गेंदों पर 15 रन बनाऊं तो मैं ऐसा करूंगा। अगर मुझे 50 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं तो मैं ऐसा भी कर सकता हूं।

भारतApr 05, 2025 / 03:12 pm

lokesh verma

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal Unique Training: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का बुरा हाल है। वह अपने तीन मैचों में से दो मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। अब राजस्‍थान अपने चौथे मुकाबले में टॉप पर काबिज पंजाब किंग्‍स से भिड़ने को तैयार है। ये मैच आज 5 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने नेट्स में अपनी अनोखी ट्रेनिंग का खुलासा किया है। यशस्‍वी ने बताया कि अभ्यास के दौरान परिदृश्य बनाने से उन्हें मैच के दौरान अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने में मदद मिलती है। 

राहुल द्रविड़ की तारीफ की

यशस्‍वी जायसवाल ने अपने प्रशिक्षण दृष्टिकोण को शेयर करने के साथ भारत के पूर्व कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ की भी जमकर प्रशंसा की। उन्हें लगता है कि द्रविड़ खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सही सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्‍यू में ये बात कही।

जायसवाल की अनोखी ट्रेनिंग

जायसवाल ने कहा कि वह अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग मैच स्थितियों की कल्पना करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थिति की मांग है कि मैं छह गेंदों पर 15 रन बनाऊं तो मैं ऐसा करूंगा। अगर मुझे 50 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं तो मैं ऐसा भी कर सकता हूं।
उन्‍होंने कहा कि अभ्यास के दौरान मैं अपने दिमाग में अलग-अलग मैच परिदृश्य बनाता हूं। जैसे लक्ष्य का पीछा कैसे करना है, स्ट्राइक कैसे रोटेट करना है और विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल कैसे होना है। इसकी तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण मानसिक कंडीशनिंग की भी आवश्यकता होती है। मेरे लिए यह खेल के प्रति अपने दृष्टिकोण को लगातार समझना और उसे निखारना है।
यह भी पढ़ें

मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा की चोट को लेकर हेड कोच जयवर्द्धने ने दिया बड़ा बयान

‘वह एक अविश्वसनीय इंसान’

जायसवाल बताते हैं कि ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ का होना उनके लिए कितना सौभाग्यशाली है। उन्होंने कहा कि वह एक अविश्वसनीय इंसान भी हैं। इस युग में राहुल द्रविड़ सर जैसे किसी व्यक्ति का होना सौभाग्य की बात है और उन्हें करीब से देखना सीखने का एक अवसर है। ये न केवल क्रिकेट के बारे में, बल्कि मैदान के बाहर उनके व्यवहार के बारे में भी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / 50 गेंदों पर 10 रन बनाने के लिए तैयार यशस्वी जायसवाल, IPL 2025 के लिए ले रहे अनोखी ट्रेनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो