scriptड्रोन से हेरोइन तस्करी का हॉट स्पॉट बना श्रीगंगानगर सेक्टर | Patrika News
क्राइम

ड्रोन से हेरोइन तस्करी का हॉट स्पॉट बना श्रीगंगानगर सेक्टर

राजस्थान फ्रंटियर में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामलों को लेकर श्रीगंगानगर सेक्टर हॉट स्पॉट बन गया है।

श्री गंगानगरDec 18, 2024 / 01:36 am

yogesh tiiwari

Sriganganagar sector becomes hot spot of heroin smuggling due to drones

बीएसएफ की फायरिंग से ढेर हुआ पाकिस्तानी ड्रोन। (फाइल फोटो)

श्रीगंगानगर.राजस्थान फ्रंटियर में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामलों को लेकर श्रीगंगानगर सेक्टर हॉट स्पॉट बन गया है। पाकिस्तानी तस्करों ने दो सालों में अफगानी अफीम से तैयार हेरोइन के साथ अधिकतर चाइनीज ड्रोन इसी सेक्टर में भारतीय सीमा में भेजे। इनमें से कई ड्रोन बीएसएफ के जवानों की फायरिंग में ढेर भी हुए। पंजाब के ड्रग माफिया और पाकिस्तानी तस्करों के बीच मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के चलते यह सेक्टर हॉट स्पॉट बना है।
राजस्थान फ्रंटियर में राजस्थान के पांच जिलों श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर की 1070 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है। इस अंतरराष्ट्रीय सीमा से 83 पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इनमें से 57 ड्रोन ने अकेले श्रीगंगानगर सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ की। बीएसएफ की फायङ्क्षरग में लगभग आधा दर्जन ड्रोन धराशायी हुए। कई ड्रोन तकनीकी खराबी के कारण भी भारतीय सीमा में गिरे।

तस्करी के प्रकरण बढ़े

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार दो सालों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के प्रकरणों में भी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023 में श्रीगंगानगर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के 73 प्रकरण दर्ज कर हेरोइन तस्करी में लिप्त 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन प्रकरणों में 21 किलो 408 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में नवम्बर तक 103 प्रकरण दर्ज कर हेरोइन तस्करी में लिप्त 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन प्रकरणों में 27 किलो 249 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। पुलिस के आंकड़ों में सीमा पार से आई हेरोइन की वह मात्रा शामिल नहीं है, जो बीएसएफ की ओर से जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपी जाती है। इसके विपरीत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने वर्ष 2023 और 2024 के दौरान सीमा पार से हेरोइन तस्करी के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार राजस्थान फ्रंटियर में 101 किलो 743 ग्राम जब्त की गई। इनमें से अकेले 87 किलो 67 ग्राम हेरोइन श्रीगंगानगर सेक्टर में जब्त की गई।

Hindi News / Crime / ड्रोन से हेरोइन तस्करी का हॉट स्पॉट बना श्रीगंगानगर सेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो