तस्करी के प्रकरण बढ़े
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार दो सालों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के प्रकरणों में भी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023 में श्रीगंगानगर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के 73 प्रकरण दर्ज कर हेरोइन तस्करी में लिप्त 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन प्रकरणों में 21 किलो 408 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में नवम्बर तक 103 प्रकरण दर्ज कर हेरोइन तस्करी में लिप्त 135 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन प्रकरणों में 27 किलो 249 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। पुलिस के आंकड़ों में सीमा पार से आई हेरोइन की वह मात्रा शामिल नहीं है, जो बीएसएफ की ओर से जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपी जाती है। इसके विपरीत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने वर्ष 2023 और 2024 के दौरान सीमा पार से हेरोइन तस्करी के जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार राजस्थान फ्रंटियर में 101 किलो 743 ग्राम जब्त की गई। इनमें से अकेले 87 किलो 67 ग्राम हेरोइन श्रीगंगानगर सेक्टर में जब्त की गई।