दमोह/ हटा. बरोधा गांव में झोपड़ी में लगी आग से जिंदा जली तीसरी बच्ची की भी गुरुवार अल सुबह मौत हो गई। इस ह्दय विदाकर घटना ने हर किसी को झगझौर दिया है। इधर, घटना के संबंध में सीएम डॉ मोहन यादव ने दुख प्रगट किया। सीएम ने मृतकाओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपए के मान से 12 लाख रुपए देने के निर्देश दिए हैं।
दमोह•Jan 09, 2025 / 06:06 pm•
हामिद खान
आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम
Hindi News / Damoh / आग से झुलसी बड़ी बहन कीर्ति ने भी तोड़ा दम, तड़के जबलपुर में हुई मौत