scriptEducation पोर्टल के अपग्रेड होने से अतिथि शिक्षकों की बड़ी परेशानी | Guest teachers are facing a lot of problems due to the upgrade of the education portal | Patrika News
दमोह

Education पोर्टल के अपग्रेड होने से अतिथि शिक्षकों की बड़ी परेशानी

, अनमैरिड को बता रहे मैरिड

एडुकेशन पोर्टल ३.० पर किया जा रहा है डाटा अपलोड और स्कोर कॉर्ड जनरेट करने का काम

दमोहMay 12, 2025 / 11:16 am

Samved Jain

दमोह. नए शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होना है। इसके पहले नए और पुराने अतिथि शिक्षकों को एडुकेशन पोर्टल ३.० पर अपनी प्रोफाइल बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इसी प्रोफाइल के आधार पर स्कोर कार्ड जनरेट किया जाना है। १ मई से खुले इस पोर्टल पर अभी तक पूरी तरह अपग्रेड और अपडेट नहीं आए हैं। ऐसे में सभी जानकारी अपडेट होने और ई-केवायसी होने के बाद भी अतिथि शिक्षकों की प्रोफाइल में गड़बड़ी देखने मिल रही है। किसी की प्रोफाइल में उसे अनमैरिड की जगह मैरिड तो किसी मैरिड की जगह अनमैरिड बताया जा रहा है। जबकि पिता, माता और पति के नाम ही गायब नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं किसी आवेदक का जिला और संकुल ही बदल दिया गया है। इसके अलावा अनुभव के नंबर नहीं जुडऩे, टीइटी परीक्षा के के नंबर नहीं जुडऩे जैसी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। ऐसे में बीते कुछ दिनों से पोर्टल की इन समस्याओं के चलते परेशान नजर आ रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के अनुसार जिला स्तर पर कोई भी अधिकारी भी उनकी सुनने वाला या मदद करने वाला नहीं है। न ही कोई हेल्प डेस्क इसके लिए हैं, जिससे अतिथि शिक्षक यहां-वहां से जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। दुबिधा के चलते कुछ अतिथि शिक्षकों ने अपनी समग्र आइडी और वैवाहिक स्थिति में भी अपडेट कराया है, लेकिन इसके बाद भी अपडेशन शो नहीं हो रहा है। गनीमत यह रही कि १२ मई को अंतिम तारीख बढ़ाकर अब १६ मई कर दिया गया है। इससे जरूर अतिथियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। इधर, इसी स्थिति में कुछ अतिथि शिक्षकों ने वेरिफिकेशन भी करा लिया है, ऐसे में पैनल के समय उन्हें कोई परेशानी न हो, इसका भी डर उन्हें सता रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की जानकारी एडुकेशन पोर्टल ३.० पर अपलोड हो रही है। यहीं से अब वेरिफिकेशन से लेकर स्कोर कार्ड जनरेट और ज्वॉइनिंग तक की प्रक्रिया होगी। हो सकता है कि इस समय कुछ अपग्रेडेशन के काम के चलते समस्या आ रही हो, ऐसे में अतिथियों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जो भी समस्याएं पोर्टल स्तर की है, वह दूर हो जाएगी। प्रोफाइल में नाम आदि अपडेट जो आ रहे हैं वह समग्र ई-केवायसी के माध्यम से आ रहे हैं। इसीलिए माता-पिता के नाम नहीं आ रहे हैं। आगे इसे लेकर अपडेट सामने आने की संभावना है।

Hindi News / Damoh / Education पोर्टल के अपग्रेड होने से अतिथि शिक्षकों की बड़ी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो