अधिकांश नर्सिंग होम्स में मिली जांच के दौरान गड़बड़ी, जारी किए जाएंगे नोटिस
-जिले के 25 नर्सिंग होम्स मामले में जांच पूरी, रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश दमोह. जिले में संचालित नर्सिंग होम्स की जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा चुकी है। इस रिपोर्ट में जांच टीम ने अधिकांश नर्सिग होम्स में व्यापक गड़बड़ी मिलने का […]
अधिकांश नर्सिंग होम्स में मिली जांच के दौरान गड़बड़ी, जारी किए जाएंगे नोटिस
-जिले के 25 नर्सिंग होम्स मामले में जांच पूरी, रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश दमोह. जिले में संचालित नर्सिंग होम्स की जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जा चुकी है। इस रिपोर्ट में जांच टीम ने अधिकांश नर्सिग होम्स में व्यापक गड़बड़ी मिलने का दावा किया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रिपोर्ट के आधार पर ऐसे नर्सिंग होम संचालक को तुरंत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कमियां दूर न होने पर लाइसेंस निरस्त करने की भी बात कही है।
यहां बता दें कि पूर्व में सीएमएचओ ने भी नर्सिंग होम्स की जांच की थी। सभी के लाइसेंस बहाल कर दिए थे। सीएमएचओ की रिपोर्ट में कोई भी गड़बड़ी न मिलने की बात बताई गई थी। इस पर पत्रिका ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया था और जांच कराने के लिए अलग से सात सदस्यीय दल गठित किया था। इस जांच दल ने जिले के सभी 24 नर्सिंग होम का भौतिक परीक्षण किया, जहां अधिकांश में गड़बड़ी पाई।
-यह मिली खामियां
जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम्स में पार्किंग, रैंप, प्रॉपर रेट लिस्ट न लगा होना पाया है। कई नर्सिंग होम में एग्जिट और एंट्री गेट एक पाए। इसके अलावा अधिकांश में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगा पाया। वहीं, पैथोलॉजी और सोनोग्राफी संचालित पाई गईं, पर पैथोलॉजिस्ट और सोनोलॉजिस्ट नहीं मिले।
जांच रिपोर्ट मैंने देख ली है। अधिकांश में कमियां मिली है। इस आधार पर संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सुधीर कुमार कोचर, कलेक्टर
Hindi News / Damoh / अधिकांश नर्सिंग होम्स में मिली जांच के दौरान गड़बड़ी, जारी किए जाएंगे नोटिस