scriptमशीनों से खुदवाया जा रहा तालाब, मस्टररोल में दिखाई जा रही मजदूरों की संख्या | Patrika News
दमोह

मशीनों से खुदवाया जा रहा तालाब, मस्टररोल में दिखाई जा रही मजदूरों की संख्या

ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण का मामला दमोह/पटेरा. ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य कराया गया। वर्तमान में भी जेसीबी से काम कराया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन मस्टररोल पर मजदूरों की संख्या और हाजिरी डाली जा […]

दमोहDec 15, 2024 / 01:28 am

हामिद खान

ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण का मामला

ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण का मामला

ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण का मामला

दमोह/पटेरा. ग्राम पंचायत कुलुवा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य मे जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां मजदूरों की जगह मशीनों से कार्य कराया गया। वर्तमान में भी जेसीबी से काम कराया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन मस्टररोल पर मजदूरों की संख्या और हाजिरी डाली जा रही है। पत्रिका ने जब पड़ताल की तो मौके पर सिर्फ 10 मजदूर ही मिले, जिसमें 8 पुरुष और 2 महिलाएं थी। काम करने वाले ने बताया कि कभी 10 और कभी 12 मजदूर ही होते हैं, जबकि मस्टररोल पर 39 मजदूरों की उपस्थिति दर्शाई जा रही है। 4-5 दिन पहले मशीन से काम हुआ था। अब पत्थर जमाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं। मजदूरी नकद मिल जाती है, खाते की झंझट नही होती।
अमृतसरोवर में लगने वाला पत्थर जंगल की जमीन से उठाया जा रहा है, जिसकी किसी भी प्रकार से अनुमति नही ली गई है। बेखौफ होकर ट्रैक्टर से पत्थर उठाए जा रहे हैं। रेंज ऑफिसर को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। इधर कुलुवा ग्राम पंचायत में पानी संरक्षण के लिए अत्यधिक तालाब देखने मिले, लेकिन किसी भी स्थान पर पानी नजर नही आया। जब इस संबंध में सीईओ भूर सिंह रावत से बात की तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही। इधर, सगौनी वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया ने भी यही जवाब दिया।

Hindi News / Damoh / मशीनों से खुदवाया जा रहा तालाब, मस्टररोल में दिखाई जा रही मजदूरों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो