scriptएमपी के बुंदेलखंड में भारी ओलावृष्टि, किसानों पर टूटा कुदरत का कहर | MP NEWS Heavy hailstorm in Damoh Panna of Bundelkhand | Patrika News
दमोह

एमपी के बुंदेलखंड में भारी ओलावृष्टि, किसानों पर टूटा कुदरत का कहर

MP Weather Forecast : बुंदेलखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि…दमोह जिले के पटेरा और कुंडलपुर में बिछी ओलों की सफेद चादर…।

दमोहMar 22, 2025 / 03:46 pm

Shailendra Sharma

OLE
MP Weather Forecast : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में शुक्रवार को अन्नदाता पर कुदरत का कहर टूटा। बुंदेलखंड के कई इलाकों में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। दमोह और पन्ना जिले के गांवों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। दमोह के पटेरा, कुंडलपुर और कुम्हारी के बीच सबसे ज्यादा ओले गिरे हैं। तो वहीं पन्ना जिले के शाहनगर, रैपुरा, पवई के ग्रामीण अंचल में तेज हवा, बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
DAMOH OLE

किसानों पर टूटा कुदरत का कहर


दमोह जिले के हटा में पिछले दो दिनों से अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। शुक्रवार की दोपहर तेज गड़गड़ाहट के बाद अलग-अलग जगहों से ओलावृष्टि हुई। पटेरा, कुंडलपुर और कुम्हारी के बीच सबसे ज्यादा ओले गिरे हैं। यहां ओलावृष्टि के बाद चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी नजर आई। सड़कें ऐसी लग रही थी मानो ये बुंदेलखंड नहीं बल्कि कश्मीर हो।

यह भी पढ़ें

एमपी में 50000 रूपये रिश्वत मांग रहा था हेड कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

BUNDELKHAND


ओलावृष्टि ने मचाया कोहराम


वहीं पटेरा में भी दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला और पटेरा तहसील के कुछ गांवों में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। यहां आसमान से गिरे ओले किसानों पर कुदरत के कहर की तरह टूटे और उनके खेतों में खड़ी फसलें ओलों के कारण बिछ गईं। यहां भी सड़कों, मैदानों ने बर्फ की चादर नजर आई। बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है और अब अन्नदाता सरकार से मदद की आस लगा रहा है।

यह भी पढ़ें

लेडी डॉक्टर की संदिग्ध मौत, बेडरूम में बेसुध मिली हाथ पर इंजेक्शन के निशान

DAMOH


पथरिया में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश


पथरिया इलाके में भी शुक्रवार शाम को अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। लगभग एक घंटे तक हुई तेज बारिश के साथ दस मिनट तक ओले गिरे, जिससे खड़ी और कटी फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार, 95 प्रतिशत चना फसल और 80 प्रतिशत गेहूं फसल खेतों में आ चुकी है। ओलावृष्टि का चना और गेहूं की फसल पर सीधा असर पड़ा है।

Hindi News / Damoh / एमपी के बुंदेलखंड में भारी ओलावृष्टि, किसानों पर टूटा कुदरत का कहर

ट्रेंडिंग वीडियो