scriptजुड़वां बहनों का चौंकाने वाला कारनामा, फर्जीवाड़ा कर 18 साल से कर रहीं सरकारी नौकरी | shocking feat of twin sisters working in mp government School | Patrika News
दमोह

जुड़वां बहनों का चौंकाने वाला कारनामा, फर्जीवाड़ा कर 18 साल से कर रहीं सरकारी नौकरी

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से सामने आया जुड़वां बहनों के फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी पाने का चौंकाने वाला मामला, स्कूल शिक्षा विभाग भी सकते में, लिया एक्शन…

दमोहJul 04, 2025 / 08:06 am

Sanjana Kumar

MP News Today Big Breaking

MP News Today Big Breaking

MP News: एक ही अंकसूची पर नौकरी करने वाली जुड़वा बहनों की सेवा समाप्त कर दी गई। दोनों 18 साल तक नौकरी करती रहीं। जांच में बीए की अंकसूची भी फर्जी निकली।

ये है मामला

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार, रश्मि सोनी नाम की दो महिलाओं की 2007-08 की परीक्षा में प्राइमरी और मिडिल शिक्षक के रूप नियुक्ति हुई। बीए अंतिम वर्ष 2005 राजीव गांधी शासकीय कॉलेज बंडा (सागर) की अंकसूची लगाई थी। जांच में यह पता चला। रश्मि पति दीपेंद्र सोनी मिडिल स्कूल कुमेरिया को बर्खास्त किया गया है। रश्मि पति विजय सोनी प्रा. स्कूल खैराई सागर को पहले ही डीईओ बर्खास्त कर चुके हैं।

यहां भी फर्जीवाड़ा

माध्यमिक शिक्षक पुष्पा दुबे घनश्यामपुरा बटियागढ़ स्कूल में पदस्थ थीं। बीएड की अंकसूची भी फर्जी निकली। विभागीय जांच के बाद संयुक्त संचालक वर्मा ने बर्खास्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: एमपी हजारों कर्मचारियों को वेतन का इंतजार, आंदोलन की चेतावनी

Hindi News / Damoh / जुड़वां बहनों का चौंकाने वाला कारनामा, फर्जीवाड़ा कर 18 साल से कर रहीं सरकारी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो