1- जटाशंकर धाम
मकर संक्रांति पर्व पर शहर के जटाशंकर धाम में तीन दिवसीय मेला आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यहां दशकों से मेले का आयोजन होता आ रहा है।
2 – मड़कोलेश्वर
यह मंदिर सीतानगर गांव में सुनार नदी किनारे स्थित है। यहां भव्य मड़कोलेश्वर धाम में भी मकर संक्रांति पर मेला आयोजित होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।
3- खर्रा घटा
खर्रा घटा का मंदिर दमोह जिले के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जहां भगवान स्वयंभू 11वीं शताब्दी से विराजमान हैं। मकर संक्रांति पर यहां विशाल मेला आयोजित होता है।
4 – गौमुखधाम
हटा तहसील के मडिय़ादो से तीन किमी दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित जंगली कुंड के गौमुखधाम में बजरंगबली का मंदिर आस्था का केन्द्र है। मकर संक्रांति पर यहां सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
5- चकैरी घाट
पथरिया तहसील के चकैरी घाट पर भी बृहद मेले का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर भी तैयारियां की जा रहीं हैं।
6- खिरिया मड़ला
जिला मुख्यालय के समीप खिरिया मड़ला गांव में भी मेले का आयोजन होता है। यहां पर भी मेले को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। बताया गया है कि इस बार लोगों को पहुंच मार्ग में सुगमता भी होगी।