इंद्रावती नदी किनारे स्थित इस स्कूल में पूरे 50 स्कूल के एक शिक्षक और एक ग्रामीण को ट्रैनिंग दी गई है। 24 मार्च से 29 मार्च तक प्रशिक्षण दिया और छिंदनार में एक मैदान कप बनाया है। इस संस्था ने एक भी पैसा सरकार से
जिला प्रशासन से नही लिया है। इतना ही नहीं अलग-अलग खेलों में दक्ष बच्चों का चयन भी किया है।
CG News: कलेक्टर भी पहुंचे मैदान कप का जयजा लेने
सचिन तेंदुलकर की संस्था की बेहतरीन पहल वाकई में जिले की छुपी खेल प्रतिभा का उभार कर देश के बड़े शहरों तक ले जाएगी। इन मैदानों को तैयार करने में सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती, वही ये संस्था फ्री में मैदान कप बना कर दे रही है। छिंदनार में छोटे से मैदान में 60 मीटर एथलेटिक्स 4 लेन ट्रैक,
कबड्डी ग्राउंड, 5 साइड फुटबॉल, बॉलीबॉल ग्राउंड, लंबी कूंद, स्लेक्स लाइन ग्राउंड, शॉर्ट फुट, डिस्कस थ्रो, खोखो ग्राउंड और जंगल जिम तैयार किया गया है। मैदान कप तैयार हुआ तो कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी भी जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने पूरे मैदान को घूम कर देखा और मैदान कप की सराहना भी की।
दक्ष बच्चों का चयन
CG News: गीदम के बीआरसी जितेंद्र चौहान बताते हैं मानसी चैपियंस संस्था खेल मैदान बना रही है। उनकी संस्था से आए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण भी दिया है। इतना ही नहीं 15 बच्चों का चयन भी किया है। इन बच्चों की प्रतिभा को देख प्रशिक्षक कायल हो गए। मानसी चैपियंस संस्था अब इन्हें उचित मंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। जिन बच्चों का चयन किया गया है वे कबड्डी, खोखो, गोला फें के और भाला फेंक जैसे खेलों में निपुण है। राजेश पोडियाम कासौली, शिवशंकर कश्यप व अन्य हैं।