scriptभूसे की रज के कारण दो गांवों के बीच चले लाठी-डंडे, पांच के खिलाफ केस दर्ज | dispute over land and straw dust escalated to Lathi-stick fight between two villages in datia mp | Patrika News
दतिया

भूसे की रज के कारण दो गांवों के बीच चले लाठी-डंडे, पांच के खिलाफ केस दर्ज

dispute over land: दो अलग-अलग घटनाओं में भूसे की उड़ती रज झगड़े की वजह बन गया। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

दतियाApr 13, 2025 / 11:33 am

Akash Dewani

dispute over land and straw dust escalated to Lathi-stick fight between two villages in datia mp
dispute over land: मध्य प्रदेश के दतिया के चिरुला थाना क्षेत्र के करारीखुर्द गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत पर काम करने के दौरान इंदरगढ़ सिंह यादव और दीपचंद्र यादव के बीच विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष लाठियां लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। झगड़े में इंदर सिंह व दीपचंद्र यादव घायल हो गए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। एक ओर से लालाराम यादव और दीपचंद्र यादव तथा दूसरी ओर से इंदर सिंह यादव, सोनू यादव एवं लवकुश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि विवाद की शुरुआत भूसे की रज उड़ने से हुई थी, जो बाद में लठबाजी में तब्दील हो गया।
ये भी पढ़े – ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में मचा बवाल, तहसीलदार ने पुजारी को जड़ा थप्पड़, डिप्टी कलेक्टर-ट्रस्टी के बीच विवाद

भूसा भरते समय रज उड़ी

वहीं दूसरी घटना दतिया जिले के भाण्डेर थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुरा की है, जहां रविवार सुबह करीब 11 बजे भूसा भरवाने के दौरान उड़ रही रज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला उर्मिला पत्नी याली सिंह कुशवाह एवं अभिषेक सिंह पुत्र सूरज कुशवाह के बीच शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा मामला हिंसक हो गया। दोनों पक्षों के लोग लाठियां लेकर भिड़ गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने उर्मिला की शिकायत पर सूरज कुशवाह व उसके पिता अभिषेक कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने पंकज कुशवाह, आशीष कुशवाह एवं उर्मिला कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

दोनों घटनाओं के बाद संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की जा रही है। फिलहाल गांवों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Hindi News / Datia / भूसे की रज के कारण दो गांवों के बीच चले लाठी-डंडे, पांच के खिलाफ केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो