पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। एक ओर से लालाराम यादव और दीपचंद्र यादव तथा दूसरी ओर से इंदर सिंह यादव, सोनू यादव एवं लवकुश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि विवाद की शुरुआत भूसे की रज उड़ने से हुई थी, जो बाद में लठबाजी में तब्दील हो गया।
ये भी पढ़े –
ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में मचा बवाल, तहसीलदार ने पुजारी को जड़ा थप्पड़, डिप्टी कलेक्टर-ट्रस्टी के बीच विवाद भूसा भरते समय रज उड़ी
वहीं दूसरी घटना दतिया जिले के भाण्डेर थाना अंतर्गत ग्राम सिंहपुरा की है, जहां रविवार सुबह करीब 11 बजे भूसा भरवाने के दौरान उड़ रही रज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला उर्मिला पत्नी याली सिंह कुशवाह एवं अभिषेक सिंह पुत्र सूरज कुशवाह के बीच शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरा मामला हिंसक हो गया। दोनों पक्षों के लोग लाठियां लेकर भिड़ गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने उर्मिला की शिकायत पर सूरज कुशवाह व उसके पिता अभिषेक कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने पंकज कुशवाह, आशीष कुशवाह एवं उर्मिला कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
दोनों घटनाओं के बाद संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और दोनों मामलों में निष्पक्ष जांच की जा रही है। फिलहाल गांवों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।