scriptशादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड को शादीशुदा प्रेमी ने कर दिया जमीन में दफन.. | mp news marriage pressure married boyfriend burried girlfriend after murder | Patrika News
दतिया

शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड को शादीशुदा प्रेमी ने कर दिया जमीन में दफन..

mp news: गर्लफ्रेंड का अपहरण कर प्रेमी ने मर्डर कर कब्रिस्तान में दफना दी थी लाश…

दतियाFeb 21, 2025 / 06:34 pm

Shailendra Sharma

datia
mp news: मध्यप्रदेश के दतिया में एक युवती को उसी शख्स ने मौत के घाट उतारकर कब्रिस्तान में दफना दिया जिसके साथ वो शादी के सपने देख रही थी। युवती का गांव के रहने वाली शादीशुदा युवक से अफेयर चल रहा था। 13 फरवरी को अचानक युवती लापता हो गई थी जिसके बाद से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है।

शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका को दफनाया

दतिया के भगुवापुरा गांव में रहने वाली 23 साल की युवती 13 फरवरी को लापता हो गई थी। परिजन ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराते हुए गांव के रहने वाले शंकर राजपूत नाम के युवक पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने आरोपी शंकर को पकड़कर जब उससे पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ। आरोपी शंकर ने बताया कि उसने हत्या कर युवती के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया है।

यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…



शादी का बना रही थी दबाव

आरोपी शंकर ने पूछताछ में बताया कि वो शादीशुदा है और उसका युवती से बीते 2-3 साल से अफेयर चल रहा था। बीते कुछ दिनों से युवती शादी करने का दबाव बनाने लगी थी और धमकी देती थी कि अगर शादी नहीं की तो बदनाम कर देगी और पुलिस में शिकायत करेगी। इसी कारण उसने युवती की हत्या की साजिश रची। वो 13 फरवरी को घुमाने के बहाने युवती को अपने साथ ले गया और हत्या कर उसकी लाश को कब्रिस्तान में दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कब्रिस्तान से युवती का शव बरामद कर लिया है।

Hindi News / Datia / शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड को शादीशुदा प्रेमी ने कर दिया जमीन में दफन..

ट्रेंडिंग वीडियो