ये भी पढें – छात्रों को लैपटॉप के लिए करना होगा और इंतजार, ये है बड़ी रुकावट फट गया गोला
ये पूरा मामला(Army Firing Range Accident) दतिया जिले के बसई थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर के निकट आर्मी फायरिंग रेंज का बताया जा रहा है। तीनों ही युवक फायरिंग में उपयोग किए जाने वाले आर्मी रेंज के अंदर कबाड़ बिन रहे थे। कबाड़ बिन ने के दौरान एक ग्रेनेड फट गया। ग्रामीणों के मुताबिक, चले हुए ग्रेनेड को अंदर से निकालने के प्रयास में ये हादसा हुआ। इस हादसे में गंगा राम पुत्र डालू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 16 वर्षीय मनोज पुत्र फेरन आदिवासी और 23 वर्षीय रामू पुत्र घनश्याम आदिवासी(निवासी हीरापुर) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढें – बदलते मौसम में फट रहे हैं कान के पर्दे, शहर में मिले 8 मरीज, ये है वजह, रहें अलर्ट हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है।