scriptRajasthan New District: विधानसभा में हंगामे के बीच राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाने की उठी मांग | MLA Rajendra Meena raised the demand of making Mahwa district In Rajasthan assembly | Patrika News
दौसा

Rajasthan New District: विधानसभा में हंगामे के बीच राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाने की उठी मांग

Rajasthan Budget Session: विधानसभा में हंगामे के बीच राजस्थान के एक कस्बे को जिला बनाने की मांग उठी। इधर, 9 नए जिले रद्द करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।

दौसाFeb 05, 2025 / 02:38 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Legislative-Assembly-1
Rajasthan Budget Session: जयपुर। राजस्थान के 9 नए जिले और 3 संभागों को रद्द करने के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में जब स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नए जिलों का मुद्दा नहीं उठाने दिया तो कांग्रेसी विधायक भड़क गए और नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
इसी बीच विधानसभा में भाजपा विधायक राजेंद्र मीना ने दौसा जिले के महुवा कस्बे को जिला बनाने की मांग उठाई। शून्यकाल काल में विधायक राजेंद्र मीना ने कहा कि महुवा की दौसा से दूरी 120 किलोमीटर है। लोगों की सुविधा के लिए महुवा तहसील को नया जिला घोषित किया जाना चाहिए। दौसा जिला ज्यादा दूर होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और समय भी अधिक लगता है।
यह भी पढ़ें

नए जिले खत्म करने पर विधानसभा में भड़की कांग्रेस, संसदीय मंत्री ने दिया करारा जवाब

विधायक ने पिछले महीने भी उठाई थी ये मांग

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विधायक राजेंद्र मीना ने महुवा को जिला बनाने की मांग उठाई है। पिछले महीने भी महुवा विधायक राजेंद्र मीना ने सीएम हाउस में जयपुर संभाग के मंत्री व विधायकों की बैठक में महुवा को जिला बनाने की मांग उठाई थी। जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल्द ही मांग पूरी करने को लेकर आश्वस्त किया था।

Hindi News / Dausa / Rajasthan New District: विधानसभा में हंगामे के बीच राजस्थान के इस कस्बे को जिला बनाने की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो