scriptCCTV कैमरों पर कालिख पोतकर ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मुंबई से मिली राजस्थान में वारदात की सूचना | Bank Of Baroda ATM Robbery in Dausa Police received information from Mumbai | Patrika News
दौसा

CCTV कैमरों पर कालिख पोतकर ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मुंबई से मिली राजस्थान में वारदात की सूचना

Rajasthan ATM Robbery: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर कालिख पोत दी। जिसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए।

दौसाFeb 12, 2025 / 12:23 pm

Anil Prajapat

Dausa-ATM-Robbery
Dausa ATM Robbery: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में एटीएम उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर कालिख पोत दी। जिसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए।
घटना दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के खेड़ला बुजुर्ग गांव स्थित बैंक एटीएम की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम के मॉनिटरिंग सिस्टम में एटीएम में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थाना इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

मौके पर मिले कांच के टुकड़े

एटीएम लूट का पूरा घटनाक्रम खेड़ला बुजुर्ग गांव के आबादी क्षेत्र में भुसावर रोड स्थित बैंक के पास हुआ। जहां पुलिस को मौके पर कांच के टुकड़े मिले और पिकअप जैसे वाहन की आवाजाही के निशान मिले हैं।
यह भी पढ़ें

जोधपुर-जैसलमेर मेगा हाइवे पर फायरिंग, 1 की मौत, जमीनी विवाद में हुई हत्या

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

एटीएम में कितना कैश भरा हुआ था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बदमाशों की तलाश में सलेमपुर थाना पुलिस जुटी है। वहीं, बैंक मैनेजर से बातचीत कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि एटीएम में कितनी रकम थी।

Hindi News / Dausa / CCTV कैमरों पर कालिख पोतकर ATM उखाड़ ले गए बदमाश, मुंबई से मिली राजस्थान में वारदात की सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो