घटना दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के खेड़ला बुजुर्ग गांव स्थित बैंक एटीएम की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम के मॉनिटरिंग सिस्टम में एटीएम में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थाना इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
मौके पर मिले कांच के टुकड़े
एटीएम लूट का पूरा घटनाक्रम खेड़ला बुजुर्ग गांव के आबादी क्षेत्र में भुसावर रोड स्थित बैंक के पास हुआ। जहां पुलिस को मौके पर कांच के टुकड़े मिले और पिकअप जैसे वाहन की आवाजाही के निशान मिले हैं। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
एटीएम में कितना कैश भरा हुआ था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बदमाशों की तलाश में सलेमपुर थाना पुलिस जुटी है। वहीं, बैंक मैनेजर से बातचीत कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि एटीएम में कितनी रकम थी।