प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करौली के हिंडौन सिटी इलाके में श्रीमहावीर जी कस्बे में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपए कैश लूट लिया गया। वारदात से पहले आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया था। उसके बाद आराम से गैस कटर से एटीएम कैश बॉक्स काटा और उसमें रखे लाखों रुपए ले उड़े। इसी तरह की वारदात कल देर रात दौसा जिले के सलेमपुर थाना इलाके में खेड़ला गांव में हुई है। वहां पर भी सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर वारदात को अंजाम दिया गया है। लूटे गए कैश की पूरी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आ सकी है।
इससे एक दिन पहले इसी तरह की एक वारदात जयपुर के बस्सी इलाके में भी हुई थी। बस्सी में अनाज मंडी के निकट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में यह वारदात हुई। दस फरवरी को हुई इस वारदात के दौरान बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटा। लेकिन वे कैश नहीं ले जा सके। लेकिन एटीएम में आग लग जाने के कारण पांच लाख 47 हजार दो सौ रुपए जलकर राख हो गए। इस मामले में बैंक अधिकारी खालिद अहमद की ओर से बस्सी थाने में केस दर्ज कराया गया है।