scriptराजस्थान से बड़ी खबर, अंतिम संस्कार के दौरान बवाल, आमने-सामने हो गए लोग, दौड़ी पुलिस | Big news from Rajasthan, chaos during funeral, people came face to face, police reached the spot | Patrika News
दौसा

राजस्थान से बड़ी खबर, अंतिम संस्कार के दौरान बवाल, आमने-सामने हो गए लोग, दौड़ी पुलिस

अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सामने आया है।

दौसाMar 05, 2025 / 12:28 pm

Manish Chaturvedi

दौसा जिले में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद सामने आया है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। घटना मेहंदीपुर बालाजी स्थित ढेहरा की ढाणी की है। जहां पर एक पक्ष ने खुद की खातेदारी भूमि बताते हुए दूसरे पक्ष को अंतिम संस्कार के लिए भूमि देने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से समझाइश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार उदयपुरा गांव की ढेहरा ढाणी में बुधवार को एक युवक भूरमल सैनी पुत्र लिछमण सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। ऐसे में मृतक की शव यात्रा को लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए पास में ही स्थित एक अस्थाई श्मशान भूमि में लेकर जा रहे थे। इस दौरान गिर्राज सैनी ने खुद की भूमि बताते हुए दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि वो जबरन उनकी खातेदारी भूमि पर अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार करने से मना करने पर मृतक के परिजनों ने उनके साथ मारपीट भी की है। आरोप लगाया कि मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरी जगह पर उनकी 5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अब अंतिम संस्कार के नाम पर दूसरी भूमि पर भी कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने अगर जबरदस्ती अंतिम संस्कार के लिए क्षेत्र दिलाया तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
इस मामले में दूसरे पक्ष के विश्राम सैनी का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनके बुजुर्ग इसी भूमि पर अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। बुधवार को एक युवक की मौत हो गई, जिसके अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ऐसे में अब वे अर्थी को रखकर प्रदशर्न कर रहे हैं। वहीं, दूसरा पक्ष खुद की भूमि पर अंतिम संस्कार नहीं करने देने की मांग पर अड़ा है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान से बड़ी खबर, अंतिम संस्कार के दौरान बवाल, आमने-सामने हो गए लोग, दौड़ी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो