scriptदौसा समाचार: चोरी हुआ 18 चक्का ट्रेलर महज 12 घंटे में मेवात से बरामद, पुलिस थोड़ी सी देर कर देती तो… | Patrika News
दौसा

दौसा समाचार: चोरी हुआ 18 चक्का ट्रेलर महज 12 घंटे में मेवात से बरामद, पुलिस थोड़ी सी देर कर देती तो…

राजस्थान के दौसा जिले के महुवा थाना पुलिस ने हिंडौन रोड से चोरी हुआ 18 चक्का ट्रेलर महज 12 घंटे में पीछा कर मेवात से बरामद कर लिया।

दौसाFeb 09, 2025 / 08:26 pm

Santosh Trivedi

dausa news
राजस्थान के दौसा जिले के महुवा थाना पुलिस ने गत रात्रि को महुवा कस्बे के हिंडौन रोड से चोरी हुआ 18 चक्का ट्रेलर महज 12 घंटे में पीछा कर झिरका फिरोजपुर हरियाणा से बरामद कर लिया। ट्रक की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।
महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि गत रात्रि हिंडौन रोड निवासी रोहितपुरी ने महुवा पुलिस को सूचना दी कि उसके ताऊ का ट्रेलर 10 जनवरी से जैन मंदिर के पास खड़ा था। जिसे रात्रि को अज्ञात जने चुरा ले गए। पुलिस ने जानकारी मिलते ही रात्रि को ही घटना स्थल का जायजा लेकर ट्रेलर की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
इसके आधार पर ट्रेलर का दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पिनान होकर हरियाणा की तरफ जाना पाया गया। पुलिस ने पीछा किया तो अज्ञात चोर गांव बीबा तहसील झिरका फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा में ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस थोड़ी सी देर कर देती तो चोर ट्रेलर लेकर फरार हो जाते।
पुलिस ने 18 चक्का ट्रेलर जब्त कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन टोल पर सीसीटीवी खंगाले और कॉल की भी जांच की। उक्त घटना को लेकर अलवर पुलिस को भी सूचना दी गई थी। ट्रेलर की बरामदगी को लेकर रात को ही कार्रवाई करते हुए सुबह तक लगभग एक दर्जन टोल नाको पर पहुंचकर 200 सीसी टीवी कैमरे खंगाले।
ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

महुवा के हिंडौन रोड से चोरी हुए 18 चक्का ट्रेलर की बरामदगी में थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा, एएसआई घनश्याम यादव, रविन्द्र शर्मा, गौरीशंकर, राजेश कुमार, महेश, उम्मेदी एवं पप्पू पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Hindi News / Dausa / दौसा समाचार: चोरी हुआ 18 चक्का ट्रेलर महज 12 घंटे में मेवात से बरामद, पुलिस थोड़ी सी देर कर देती तो…

ट्रेंडिंग वीडियो