बनियाना (लवाण)। उपखंड की ग्राम पंचायत बनियाना के गांव मटवास में बीति रात टैक्टर की टक्कर से घर के सामने एक युवक की मौत हो गई। मृतक का शव देखकर हर किसी का कलेजा कांप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
सूचना पर लालसोट एडीशनल एसपी मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया और सहमत हो गए। लवाण थाना पुलिस ने शव को रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने टैक्टर के नम्बरों के आधार पर लवाण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी रामकुमार ने बताया कि मृतक अखिलेश मीणा पुत्र प्रभू लाल मीणा निवासी बासड़ी थाना सैंथल जो मटवास अपने मामा के घर रह कर टैक्टर चलाकर मजदूरी करता था। वह अपने मामा के घर से पैदल जा रहा था। तभी टैक्टर की टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक मौत की खबर के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मृतक के पैतृक गांव बासड़ी व मटवास में युवक की मौत की खबर मिलने के बाद कोहराम मच गया।
इधर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 मानपुर चौराहे पर शुक्रवार देर रात को बाइक व कार में हुई भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं चार अन्य लोग घायल हो गया। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर बाइक सवार सुरेन्द्रकुमार बैरवा निवासी निकटपुरी को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में चार अन्य घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक सुरेन्द्र निवासी निकटपुरी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाने के दौलतसिंह ने बताया कि कार सवार दंपती इंसा फारूक व रजत सिंह निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।
मानपुर चौराहे पर अचानक बाइक सामने आने से यह सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। कार इतनी स्पीड पर थी की डिवाइडर तोड़ते हुए आगे जाकर रूकी। गनीमत यह रही कि कार पलटी नहीं। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क हादसे में वेदप्रकाश उर्फ बंटी, मोहनलाल उर्फ मोनू बैरवा निवासी निकटपुरी मानपुर में चल रही भागवत कथा कार्यक्रम देखकर वापस गांव लौट रहे थे।
तभी मानपुर चौराहे पर यह हादसा हो गया। पुलिस ने शनिवार सुबह मृत सुरेन्द्र का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इसको लेकर मृतक सुरेन्द्र के पिता ओमप्रकाश बैरवा ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।