scriptSchool Holidays: दौसा में 2 दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, शीतलहर चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार | School holidays extended for 2 more days in Dausa district | Patrika News
दौसा

School Holidays: दौसा में 2 दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, शीतलहर चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार

School Holidays: जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार है। दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है।

दौसाJan 08, 2025 / 08:12 am

Anil Prajapat

Cold wave in Dausa
दौसा। जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में कड़ाके की सर्दी का असर बरकरार है। दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है। घने कोहरे से वाहनों की गति थम गई।
ऐसे में जिला कलक्टर ने मंगलवार को फिर आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।
बता दें कि जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया था। लेकिन, ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार रहने के चलते स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी गई है। ऐसे में अब कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का 8 व 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
Cold wave in Dausa

ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार

दौसा जिले में सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर रहने के कारण वाहन चालक प्रात: 11 बजे तक हैडलाइट और फोग लाइट जलाकर चल रहे थे। दोपहर में धूप निकलने पर लोगों को राहत मिली। हालांकि शीतलहर के चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार रहा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 23 जिलों में बढ़ गए शीतकालीन अवकाश, जानें कौन-कौनसे जिलों में कितने दिन की रहेगी छुट्टियां

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी से बचाव के लिए दिनभर लोग अलावा का सहारा लेते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के अब इन जिलों में बढ़ाया स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, जारी किया आदेश

मकर सं​क्रांति से पहले होगी बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मकर संक्रांति से पहले पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जिले में कुछ जगह बूंदाबांदी हो सकती है। लगातार कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है। सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Dausa / School Holidays: दौसा में 2 दिन और बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, शीतलहर चलने से ठिठुरन भरी सर्दी का असर बरकरार

ट्रेंडिंग वीडियो