scriptसाक्षी बन साहिना ने हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, असलियत खुलते करने लगी यह काम | Becoming a witness, Sahina trapped a Hindu youth in a love trap, the truth started coming out or she started blackmailing him | Patrika News
देवरिया

साक्षी बन साहिना ने हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, असलियत खुलते करने लगी यह काम

देवरिया में धर्मांतरण का हैरत में डालने वाला मामला आया है, यहां एक मुस्लिम युवती खुद का हिंदू नाम रख एक हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया।

देवरियाFeb 28, 2025 / 03:51 pm

anoop shukla

देवरिया में हैरान करने वाला मामला आया है, यहां एक मुस्लिम युवती खुद का हिंदू नाम रख हिंदू युवक से नजदीकियां बढ़ाई जब असलियत खुली तब युवती ने पीड़ित युवक और उसके परिवार को टार्चर करने लगी।
यह भी पढ़ें

बृजभूषण शरण सिंह पर खत्म हुआ केस, हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

जानिए पूरा मामला

देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर शुक्ल गांव में एक युवती ने खुद को साक्षी यादव बताकर एक युवक से नजदीकियां बढ़ाई। इसी बीच युवक को उसके मुस्लिम होने का संदेह हुआ तब उसने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवती का असली नाम साहिना खातून है। जब पैन कार्ड और आधार कार्ड के पते की जांच की गई, तो पता चला कि वह साहिना खातून है और उसके पिता का नाम नसरूल्लाह अंसारी है। पोल खुलने के बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया और वह युवक को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपए की मांग की। पीड़ित युवक के रिश्तेदारों को फोन कर उसकी पत्नी होने का नाटक किया। पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपी युवती ने उनके बेटे को मुंबई बुलाकर मारपीट की। 24 सितंबर को वह उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश करने लगी। थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Deoria / साक्षी बन साहिना ने हिंदू युवक को प्रेमजाल में फंसाया, असलियत खुलते करने लगी यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो