जानिए पूरा मामला
देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर शुक्ल गांव में एक युवती ने खुद को साक्षी यादव बताकर एक युवक से नजदीकियां बढ़ाई। इसी बीच युवक को उसके मुस्लिम होने का संदेह हुआ तब उसने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवती का असली नाम साहिना खातून है। जब पैन कार्ड और आधार कार्ड के पते की जांच की गई, तो पता चला कि वह साहिना खातून है और उसके पिता का नाम नसरूल्लाह अंसारी है। पोल खुलने के बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया और वह युवक को ब्लैकमेल कर दस लाख रुपए की मांग की। पीड़ित युवक के रिश्तेदारों को फोन कर उसकी पत्नी होने का नाटक किया। पीड़ित के पिता ने बताया कि आरोपी युवती ने उनके बेटे को मुंबई बुलाकर मारपीट की। 24 सितंबर को वह उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश करने लगी। थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना के अनुसार, न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।