scriptदेवरिया सांसद शशांक मणि ने खोला तमकुहीराज में जनसंपर्क कार्यालय, वर्षों बाद पूरी हुई आमजन की हसरतें | Patrika News
देवरिया

देवरिया सांसद शशांक मणि ने खोला तमकुहीराज में जनसंपर्क कार्यालय, वर्षों बाद पूरी हुई आमजन की हसरतें

देवरिया से BJP सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने देवरिया की तरह ही कुशीनगर जिले में पड़ने वाली विधानसभा तमकुही राज में भी जनसंपर्कf कार्यालय खोला है। अब कुशीनगर के लोगों को अब सांसद तक अपनी आवाज पहुंचाने में विशेष प्रयत्न नहीं करना पड़ेगा।

देवरियाApr 10, 2025 / 05:22 pm

anoop shukla

देवरिया के सांसद शशांक मणि ने गुरुवार को देवरिया संसदीय क्षेत्र के तमकुहीराज विधानसभा में अपना नया कार्यालय खोला है। इसके खुलने से सांसद सीधे तमकुहीराज की जनता के सीधे संपर्क में रहेंगे, सांसद ने आज से ही जन सुनवाई भी शुरू कर दी।दौरान तमकुहीराज और फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। सांसद ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में उपस्थित रहने पर वे स्वयं जनसुनवाई करेंगे। बाहर रहने की स्थिति में हर महीने दो दिन जनसुनवाई होगी। कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा, जहां लोग अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

मैंने उसे मार दिया… शादीशुदा महिला के प्रेमी ने कबूला कत्ल, पुलिस भी रह गई सन्न

जनसंपर्क कार्यालय खुलने से होगा सीधा संवाद

देवरिया संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें देवरिया जनपद के देवरिया सदर, रामपुर कारखाना और पथरदेवा शामिल हैं। कुशीनगर जिले के फाजिलनगर और तमकुहीराज भी इसी क्षेत्र में आते हैं। सांसद ने बताया कि जनता से सीधा संवाद ही विकास का मार्ग है। वे अपने गांव से भी प्रतिदिन जनता की समस्याएं सुनते हैं। अब तमकुहीराज कार्यालय से फाजिलनगर और तमकुहीराज की जनता से जुड़ेंगे। शशांक मणि ने इस परंपरा को बदलते हुए अपने गृह जनपद देवरिया के साथ कुशीनगर में भी कार्यालय की स्थापना की है। सांसद के इस पहले से लोगों में हर्ष है।

Hindi News / Deoria / देवरिया सांसद शशांक मणि ने खोला तमकुहीराज में जनसंपर्क कार्यालय, वर्षों बाद पूरी हुई आमजन की हसरतें

ट्रेंडिंग वीडियो