scriptक्रिकेट के खेल में चलने लगे तलवार और चाकू, बीच बचाव में युवक घायल | Patrika News
देवरिया

क्रिकेट के खेल में चलने लगे तलवार और चाकू, बीच बचाव में युवक घायल

देवरिया में एक गांव में बच्चों के क्रिकेट मैच में अचानक तब अफरा तफरी मच गई जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज कराया और मुकदमा दर्ज किया।

देवरियाApr 13, 2025 / 09:45 am

anoop shukla

देवरिया के लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब युवकों के क्रिकेट मैच में एक पक्ष के लोग तलवार और चाकू से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिए। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

SSP गोरखपुर का एक्शन…तीन थानेदारों की गई थानेदारी, कई मामलों में अधिकारियों को कर रहे थे गुमराह

बच्चों के विवाद में बड़ों तक पहुंच मामला, एक पक्ष पर तलवार से हमला

सुतावर गांव में शनिवार की दोपहर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेल में ही दोनों पक्ष के बच्चों में कहासुनी हो गई और विवाद घर तक पहुंच गया। बच्चों के परिजन आमने सामने भिड़ं गए। इसी बीच एक पक्ष से मनबढ़ किस्म के युवकों ने तलवार और चाकू से हमला कर दिया। मौके पर खेल देख रहे लोगों ने बीच बचाव किया। जिसमें रितेश तिवारी घायल हो गए। घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार में कराया गया।

मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में चल रही है छापेमारी

पीड़ित रितेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनके भाई अंकित तिवारी और दिनेश यादव के बेटों भानू यादव व रवि यादव के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ। जब वह अपने भाई के साथ दिनेश यादव के घर उलाहना देने गए, तो दिनेश यादव, उनकी पत्नी कलावती देवी और बेटे रवि व भानू यादव ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने तलवार और चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Deoria / क्रिकेट के खेल में चलने लगे तलवार और चाकू, बीच बचाव में युवक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो