scriptदेवरिया में बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, आधी रात पिता की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या | Patrika News
देवरिया

देवरिया में बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, आधी रात पिता की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या

देवरिया जिले में प्यार में अंधी बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पिता को नृशंस हत्या कर दी। मृतक पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटी के प्रेम संबंधो पर नाराजगी जाहिर कर दिए थे। इसके बाद खुन्नस खाई बेटी ने हत्या की खौफनाक साजिश रच फिल्म

देवरियाMar 06, 2025 / 10:46 am

anoop shukla

देवरिया में बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पिता की नृशंस हत्या कर दी। हत्या की वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली बाजार महुआबारी में मंगलवार की आधी रात हुई थी। SP देवरिया विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस ने घटना का 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बेटी को उसके प्रेमी समेत हिरासत में ले लिया है। हत्या के खुलासे पर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

प्रेमिका का फोन नहीं उठाने पर छिड़ी बहस, पहली युवती बाद में युवक ने किया सुसाइड, दोनों परिवार में मचा कोहराम – UP Moradabad News

मंगलवार की आधी रात घर में मिला था वृद्ध का खून से लथपथ शव

जिले के सदर कोतवाली के भरौली बाजार महुआबारी मोहल्ला में उदयभान यादव अपनी छोटी बेटी के साथ रहते थे। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात को करीब 12 बजे उदयभान की बेटी ने अपने चाचा धर्मेंद्र को फोन करके बताया कि उदयभान घर में लहूलुहान पड़े हैं। जिसके बाद उन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे SP विक्रांत वीर

सूचना पर SP देवरिया विक्रांत वीर, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, सीओ संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल दिलीप सिंह भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड व फारेंसिक टीम भी जांच की। अधिकारियों के संदेह होने पर पुलिस ने उदयभान की बेटी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ के दौरान हत्या की परत धीरे धीरे खुलने लगीं। पूछताछ के बाद उसके प्रेमी विशेष कुमार गोड़ को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब सख्ती की तो दोनों टूट गए और सारी कहानी बक दिए।

अफेयर की बात पर गुस्साए पिता,खुन्नस में प्रेमी के साथ पिता की कर दी हत्या

बेटी के प्रेम संबंधो की जानकारी पर पिता ने उसे काफी फटकार लगाई, इसपर खार खाई बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली। मंगलवार की आधी रात को पिता के सो जाने के बाद उसने प्रेमी विशेष गोड़ को घर बुला लिया। जिसने कुल्हाड़ी से उदयभान के सिर पर प्रहार कर उन्हें मार डाला। घटना के बाद बेटी ने प्रेमी को वहां से भगा दिया। इसके बाद उसने परिजनों को बताया कि उदयभान को कोई मार कर घर छोड़ गया है। पुलिस को जांच के दौरान सुबह ही बेटी से पूछताछ में शक हो गया। इसके बाद उसने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। सूत्रों का कहना है कि जांच में हत्यारोपी विशेष कुमार गोड़ का रात में लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास मिला। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर दोनो से हत्या किए जाने का राज उगलवा लिया।

यूपी पुलिस में सिपाही है बड़ी बेटी

मृतक उदयभान के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी दीक्षा यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर संतकबीर नगर में तैनात है। बड़ा बेटा दीपांशु इंजीनियर है, वहीं छोटी बेटी दीपाली व छोटा बेटा दिव्यांशु घर पर ही रहते थे।

Hindi News / Deoria / देवरिया में बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, आधी रात पिता की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो